22 DECSUNDAY2024 10:05:31 PM
Nari

Vicky Jain ने की वाइफ अंकिता से सरेआम बदतमीजी ! भड़के यूजर्स बोले- 'घटिया पति'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Nov, 2023 05:48 PM
Vicky Jain ने की वाइफ अंकिता से सरेआम बदतमीजी ! भड़के यूजर्स बोले- 'घटिया पति'

सलमान खान के रियलिटी शो बिग- बॉस 17 दिन- ब- दिन कंट्रोवर्शियल होते जा रहा है। जहां अभिषेक- ईशा- समर्थ के love triangle ने सब को हैरान परेशान करके रखा है, वहीं शो के मैरिड कपल की लाइफ में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। दोनों में बहुत अनबन हो रही है औरप बदले में पति पत्नी की नेशनल टीवी पर बेइज्जत कर रहा है। हम बात कर रहें विक्की जैन- अंकिता लोखंडे की। शो में इनका रिश्ता बहुत मुश्किलों से गुजर रहा है। शो में विक्की अंकिता को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। 

PunjabKesari

अंकिता- विक्की की रिश्ते की कसलियत आई सब के सामने

बिग- बॉस 17 से हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें विक्की अंकिता से कह रहे थे कि जिंदगी में आजतक तू मुझे कुछ दे तो पाई नहीं है कम से कम दिमाग की शांति तो दे ही सकती है। इस वीडियो में विक्की जैन अंकिता लोखंडे को कह रहे हैं, "आपकी आदत बहुत घटिया है, कुछ तो चेंज कर लो। मैंने तुझसे क्या मांगा है, जिंदगी में तू मुझे कुछ दे तो पाई नहीं है कम से कम पीस ऑफ माइंड ही दे दे। ऐसा मत करो और मुझसे बात मत करो।" इस वीडियो को देखकर लोग हैरान- परेशान हो रहे हैं और कमेंट करके विक्की को खूब खरी- खोटी सुना रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BAD POSTS 🏴 (@badpostsgram)


लोगों ने सुनाई विक्की को खरी- खोटी

एक यूजर ने लिखा- 'कुछ नहीं दे पाई, तू है यहां अकिंता की वजह से, वरना तुझे जानता कौन है।'

PunjabKesari

दूसरे ने लिखा- 'घटिया पति'। एक अन्य ने कहा- 'ये बहुत बुरे तरीके से बात कर रहा है'।

PunjabKesari

एक अन्य ने कहा- 'तेरे जैसा पति होगा तो मैं जिंदगी में शादी नहीं करुंगी'।

PunjabKesari

लोग अंकिता को सपोर्ट करते हुए विक्की को तलाक तक देने की सलाह दे रहे हैं।


 

Related News