22 DECSUNDAY2024 7:36:14 PM
Nari

Urfi Yadav ने फिर दिखाई Boldness, यूजर्स ने कहा- 'कभी तो कुछ ढंग का पहन लो'

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Dec, 2021 05:28 PM
Urfi Yadav ने फिर दिखाई Boldness, यूजर्स ने कहा- 'कभी तो कुछ ढंग का पहन लो'

बिग बॉस फेम उर्फी यादव आए दिन अपने कपड़ों को लेकर लाइमलाइट आ जाती हैं। DIY Dresses बनाने वाली उर्फी अपनी अनोखे ड्रेस को अक्सर यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। हाल ही में वह घर से बाहर इतनी बोल्ड और अनोखी ड्रैस पहनकर निकली कि यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

उनकी इस बोल्ड लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई। इस दौरान उर्फी ने पिंक और व्हाइट सैटिन टू पीस ड्रेस पहनी थी, जिसमें छोटे-छोटे कट थे। इस कटी-फटी ड्रैस में हर कोई उर्फी को देखता ही रह गया।

PunjabKesari

इसके साथ उर्फी ने हाई हील्स पहनी हुई थी और बालों में चोटी बनाई थी। इसके साथ उन्होंने गले में नेकलेस भी पहना हुआ था। हालांकि यह पहली बार नहीं कि जब उर्फी अपनी ड्रैस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हो। इससे पहले उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने टॉप के आगे जॉली पहनी हुई थी। एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए कहा, "फल विक्रेता सेब को जो जाली लगाना है वो वाली जाली है"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, " कम दिनो मैं ज्यादा फॉलोअर्स कैसे बनाए जाते हैं कभी सोचा किसी ने है ?? जीरो टैलेंट लेकिन फॉलोअर्स देखो..., सिर्फ नंगापन, कपड़े उतर कर के इसने फॉलोअर्स बढ़ाए है...और मीडिया वाले को क्या कहें...इतना महत्व देता है कि तो ये लोग खुदको सेलिब्रिटी मानने लगते हैं"

PunjabKesari

उर्फी आज अपनी अनोखे ड्रैसिंग सेंस को लेकर ही अलग पहचान बनाए हुए है। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। यही नहीं, बिग बॉस ओटीटी में उन्हें ग्लैमर बम तक कहा जाने लगा था। 

Related News