05 NOVTUESDAY2024 9:02:31 AM
Nari

किचन की मरम्मत के दौरान मिला 2.3 करोड़ का खज़ाना, मालामाल हुआ कपल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 13 Oct, 2022 10:55 AM
किचन की मरम्मत के दौरान मिला 2.3 करोड़ का खज़ाना, मालामाल हुआ कपल

आपने अक्सर ऐसी कहानियां ज़रूर सुनी और पढ़ीं होंगी कि खुदाई के दौरान किसी के घर से ख़ज़ाना मिल गया और वो व्यक्ति रातोंरात करोड़पति बन गया। लेकिन आज हम आपको हक़ीकत में एक ऐसा वाक़्या बता रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। 

PunjabKesari

किचन की मरम्मत के दौरान चमकी किस्मत

दरअसल ब्रिटेन के एक दंपत्ति को अपने घर की मरम्मत कराने के दौरान सोने के सिक्कों का एक भंडार मिला। इस कपल को किचन की मरम्मत के दौरान 264 सोने के सिक्के मिले। पुराने ज़माने के मिले सिक्कों की क़ीमत  कुल 2.3 करोड़ बताई जा रही है। जिस घर में ये सिक्के मिले है उस में ये लोग तक़रीबन 10 साल से रह रहे हैं। दरअसल इस घर में रहने वाले जोड़े को किचन की मरम्मत के दौरान ये ख़ज़ाना मिला।  बाद में पता चला कि ये सोने के सिक्के 400 साल से ज़्यादा पुराने हैं। 

PunjabKesari

नीलामी के ज़रिए बेचे जाएँगे सिक्के

विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन पुरातत्वविद (archaeologists) रिकॉर्ड पर सबसे बड़ी खोज में से ये एक हैं। इस खोज ने सबको चौंका दिया है। अब कपल ने इन सिक्कों को सवा लाख पाउंड में बेचने का फैसला किया है। इतना बड़ा खजाना देखकर कपल भी दंग रह गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि पलक झपकते ही उनकी किस्मत बदल गई है। 

Related News