05 JANSUNDAY2025 6:08:36 PM
Nari

बंदूक की नोंक पर टीवी क्वीन एकता कपूर का किडनैप, पैपराजी भी चिल्लाते रहे Help-Help

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 22 Feb, 2022 02:33 PM
बंदूक की नोंक पर टीवी क्वीन एकता कपूर का किडनैप, पैपराजी भी चिल्लाते रहे Help-Help

टीवी की क्वीन एकता कपूर के साथ सोमवार शाम कुछ ऐसा हुआ कि देखने वाले बस देखते रह गए, दरअसल कुछ नकाबपोशों ने बंदूक की नौंक पर एकता को किडनैप कर लिया है। एकता को नकाबपोशों द्वारा डराने-धमकाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो मानव मंगलानी ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर भी की है जिस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि एकता इन दिनों अपने रिएलिटी शो लॉक अप को लेकर काफी बिजी चल रही हैं और सुर्खियों में बनी हुई है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है। इसी बीच एक्ता के साथ ऐसा वाक्या हो गया है।

दरअसल, सोमवार शाम जब एकता कपूर अपने ऑफिस से बाहर निकलती हैं और पैपाराजी को पोज दे रही होती है कि इसी बीच दो नकाबपोश गुंडे वहां पहुंचते और एकता का हाथ पकड़ उन्हें बंदूक दिखाने लगते हैं और दूसरा शख्स वहां सभी पैपराजियों से कैमरा बंद करने के लिए कहता है जिस वजह से ऑफिस के बाहर हंगामा मच जाता है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 

एकता कपूर को समझ ही नहीं आया कि एक पल में ये क्या हो गया वो कहती हैं कि वे उन्हें नहीं जानती हैं। इतने में नकाबपोश एकता को गाड़ी के अंदर बैठने को फोर्स करता है। एकता गाड़ी में बैठती हैं। एक गुंडा फोटोग्राफर्स से कहता है, ‘ये कैमरा बंद कर... ये सब।’ आस-पास कुछ लोग चिल्लाते हैं, ‘हेल्प-हेल्प, पुलिस को बुलाओ, बचाओ।’ ऐसे में एकता बचती हुई अपनी गाड़ी पर बैठती हैं और वहां से निकल जाती हैं। फिर बदमाश एकता को लेकर फरार हो जाते हैं। प्रोड्यूसर के साथ ऐसी बदतमीजी का वीडियो सब में सबको परेशान कर रहा है । एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘क्या यह सच में है?’

PunjabKesari

लेकिन परेशान होने वाली बात नहीं क्योंकि यह वीडियो एकता का प्रैंक वीडियो नजर आता है जो शायद जानबूझकर एकता ने अपने नए रियलिटी शो लॉकअप की प्रमोशन के लिए किया है। वहीं बहुत से लोगों ने तो एकता के इस प्रैंक को पकड़ भी लिया है औऱ साफ साफ कहा भी है कि एकता ने ऐसा कर अपने शो को प्रमोट किया है वहीं कुछ को तो एकता की एक्टिंग बिलकुल पसंद नहीं आई। एक यूजर्स ने कहा, ’50 रुपये कट ओवर एक्टिंग के लिए।’ 

PunjabKesari

 

यूजर्स का मानना है कि इस वीडियो के जरिए एकता अपने नए शो 'लॉक अप' का प्रमोशन कर रही हैं।

 

PunjabKesari

Related News