22 DECSUNDAY2024 9:25:57 PM
Nari

टिक-टाॅक स्टार ने किया सुसाइड, आखिरी पोस्ट शेयर कर दिया था इशारा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Feb, 2021 04:11 PM
टिक-टाॅक स्टार ने किया सुसाइड, आखिरी पोस्ट शेयर कर दिया था इशारा

नए साल का दूसरा महीना जहां कुछ लोगों के लिए खुशियां लेकर आया तो वहीं कुछ पर दुखों का पहाड़ टूटा। हाल ही में खबर सामने आई है कि 18 साल की टिकटाॅक स्टार डेझरिया शैफर ने आत्महत्या कर ली है। उनकी सुसाइड की खबर से उनके फैंस काफी सदमे में हैं। डेझरिया सोशल मीडिया पर Bxbygirldee और dee के नाम से फेमस थीं। 

PunjabKesari

सुसाइड से कुछ दिन पहले की थे यह पोस्ट 

डेझरिया ने सुसाइड से तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। जो कि उनकी आखिरी पोस्ट थी। इस पोस्ट में उन्होंने ‘लास्ट पोस्ट’ के नाम से इंस्टा पर कुछ स्टोरीज शेयर की थीं। इसके साथ डेझरिया ने एक वीडिया भी शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, “मुझे जानती हूं कि मैं सभी को बहुत परेशान कर रही हूं। ये मेरी आखिरी पोस्ट है।”

PunjabKesari

मामले की जांच कर रही पुलिस

वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डेझरिया ने आत्महत्या करने जैसा कदम क्यों उठाया। 

PunjabKesari

डेझरिया की मौत से परिवार भी काफी सदमे में है। बता दें डेझरिया की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग थी। उनके टिकटॉक पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स थे। वहीं इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी वह छाई हुई थी। 

Related News