22 DECSUNDAY2024 12:27:06 PM
Nari

30 साल की इस एक्ट्रेस को आया घमंड ! इस वजह से ठकराई बॉलीवुड फिलम्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Sep, 2023 06:47 PM
30 साल की इस एक्ट्रेस को आया घमंड ! इस वजह से ठकराई बॉलीवुड फिलम्स

जानी- मानी एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर को हिंदी सिनेमा में जितने रोल्स ऑफर हुए उन्हें तो उन्होंने ठुकरा दिया और अब वो पंजाबी सिनेमा का रूख कर रही हैं। आमायरा का कहना है कि इंडस्ट्री शायद उनकी काबिलियत को पहचान पाने में नाकामयाब रही है। ऐसे में उन्होंने रीजनल सिनेमा की ओर रुख किया है। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं कमर्शियल सिनेमा कभी नहीं करना चाहती थीं। न ही यह मेरे दिमाग में था। उन्होंने कहा- मैंने इंडी और ऑफबीट फिल्में की क्योंकि उन्होंने मुझे एक्ट करने का मौका दिया। मुझे आज भी रोल्स ऑफर होते हैं, पर मेरे लिए आज के समय में उन्हें इनकार करना आसान है। 

PunjabKesari

इंडस्ट्री के लोग जानते हैं कि मुझे जरूरी प्रोजेक्ट्स करने में आजकल दिलचस्पी है और देखिए, मेरे ये बात काम भी आई है। मुझे एक्ट करने का मौका मिला है। मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर कोई आकर ऑडिशन देने के लिए कह दे। इससे मैं खुद को ग्राउंडेड रख पाती हूं। मेरे दिमाग में यह बात रहती है कि तुम्हें मेरा ऑडिशन लेना है, कोई नहीं। मैं अपना बेस्ट दूंगी। आपको बता दें अम्यारा बहुत जल्दी 2 पंजाबी फिल्मस chidivan Da Chamba और Furteela में नजर आने वाली हैं।  

PunjabKesari

Related News