22 DECSUNDAY2024 11:07:29 PM
Nari

Hema Malini की Airport look लाइमलाइट में, देखिए उनके 7 Best Kurta Suits, सिम्पल सोबर लुक में भी दिखी Stunning

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Jul, 2023 06:54 PM
Hema Malini की Airport look लाइमलाइट में,  देखिए उनके 7 Best Kurta Suits, सिम्पल सोबर लुक में भी दिखी Stunning

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी क़रीब 74 साल की है लेकिन उन्हें देखकर कोई जज नही कर सकता की वो 70 प्लस है। हेमा अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है हेल्दी खाती है , डांस और योगा करती है। साइकिल चलाती है। हेल्थ के साथ साथ हेमा अपनी लूक्स पर भी ध्यान देती है। हेमा आए दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट होती है।
 

हेमा का एयरपोर्ट स्टाइल बहुत ही डीसेंट होता है वह सिंपल से सूट में नजर आती हैं।



चलिए उनकी एयरपोर्ट लुक आपको दिखाते है।

कुछ दिन पहले हेमा पर्पल बरगंडी शेड स्ट्राइप प्लाजो सूट में airport पर स्पॉट हुई थीं। साथ में सिम्पल सी फ़्लैट फूटवियर से उन्होंने लुक कम्प्लीट की।  

PunjabKesari

इससे पहले भी हेमा अपनी एयरपोर्ट लूक्स से इम्प्रेस कर चुकी है। उन्होंने इससे पहले वाइट एम्ब्रॉडरी वाला पिंक सूट पहना था।

PunjabKesari

इससे पहले हेमा मालिनी ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता पहना था। साइज़ में इन कुर्तों की फ़िटिंग लूज ही अच्छी लगती है।

PunjabKesari

इससे पहले हेमा एक येलो कलर के प्रिंटेड सूट में स्पॉट हुई थी। वो सूट भी बहुत अच्छी फ़िटिंग में था।

PunjabKesari

एक और येलो सूट हेमा ने पहना था जिसके साथ दुपट्टा था।

हेमा मालिनी ने एक पर्पल ज़िग-जेग डॉटेड कुर्ता पहना था जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड स्टोल लिया था।

PunjabKesari

हेमा ने एक स्काई ब्लू कुर्ता मैचिंग प्लाजो के साथ पहना था। ये भी हेमा जी पर बहुत खूबसूरत लग रहा था ।

तो देखा अपने हेमा के पास airport पर पहनने के लिए कितने सुंदर सुंदर कुर्ते हैं। आपको कौन सा कुर्ता अच्छा लगा। वैसे फ़ैशनेबल दिखने के लिए शॉर्ट कपड़े पहनने की ज़रूरत नही है।सिम्पल सोबर कपड़ों से भी आप हेमा जी की तरह स्टनिंग लग सकते है।

Related News