24 NOVSUNDAY2024 10:44:44 AM
Nari

लता जी के निधन पर टीम इंडिया ने जताया शोक, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Feb, 2022 06:33 PM
लता जी के निधन पर टीम इंडिया ने जताया शोक, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर आज दुनिया को अलविदा कह गई है। इस दुखद खबर को देशभर में निराशा का माहौल छा गया। इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच शुरू होने से पहले लता जी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सभी खिलाड़ी काली रंग की पट्टी बांधकर मैच खेलने मैदान में पहुंचे।

PunjabKesari

काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरें भारतीय क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर आएंगे। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी मशहूर गायिका लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, लता जी क्रिकेट में गहरी दिलचस्पी लेती थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने तरीके से सहयोग भी दिया है। अब जो वे हमारे बीच नहीं हैं, जो दिल तोड़ने वाला है। यह बेहद अपूरणीय क्षति है।

 

The Indian Cricket Team is wearing black armbands today to pay their respects to Bharat Ratna Lata Mangeshkar ji who left for her heavenly abode on Sunday morning. The queen of melody, Lata didi loved cricket, always supported the game and backed Team India. pic.twitter.com/NRTyeKZUDc

— BCCI (@BCCI) February 6, 2022


दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई

बता दें, लता जी का आज यानि 6 फरवरी को निधन हुआ है। 92 साल की लता जी कोरोना और निमोनिया से पीड़ित थी। उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। कोरोना से ठीक होने के बाद भी गायिका की शनिवार को तबीयत काफी खराब हो गई जिसके कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। मगर आज सुबह करीब 8:12 बजे उनके देहांत की खबर आ गई। इसपर शोक व्यक्त करते हुए सरकार ने 2 दिवसीन राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। ऐसे में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा।

 

Related News