23 DECMONDAY2024 6:31:52 AM
Nari

इस टीवी एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, पति ने अपील करते हुए कहा- वायरस को हल्के में न लें

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 07 Dec, 2020 12:51 PM
इस टीवी एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, पति ने अपील करते हुए कहा- वायरस को हल्के में न लें

कोरोना की चपेट में लगातार बी टाउन के स्टार्स आ रहे हैं। हाल ही में मनीष पॉल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है वहीं अब टीवी और फिल्म एक्ट्रेस तनाज़ ईरानी भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस को दी है। 

PunjabKesari

तनाज ईरानी ने शेयर की पोस्ट 

इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इसकी जानकारी देते हुए तनाज लिखती हैं ,' पॉजिटिव मी... मेरा कोरोना टेस्ट आज पॉजिटिव आया है। मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मैंने किसी और को प्रभावित ना किया हो। बख्तियार थैंक्यू इतना सपोर्टिव और सब समझने के लिए। तुम्हें खूब प्यार।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tannaz Irani (@tannazirani_)


पति ने लोगों से की यह अपील 

वहीं तनाज के पति बख्तियार ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा , ‘ यह दुखद है लेकिन यह सच है तनाज़ की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कृपया शूट के सभी कलाकार इसे हल्के में न लें। मास्क नाक और मुंह को ढंकते हुए पहनना होता है। ज्यादातर लोग नाक को खुला छोड़ देते हैं और मास्क से नाक कवर नहीं करते। ध्यान रखें और अगर लोग दूसरों को गलत तरीके से पहने हुए देखते हैं तो उन्हें समझाएं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhakhtyar Irani (@bhakhtyar)

आपको बता दें कि तनाज टीवी के बहुत से शोज में नजर आ चुकी हैं और उन्होंने बहुत सी फिल्मों में भी काम किया है।

बॉलीवुड और स्टार्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए नारी के साथ।

Related News