23 DECMONDAY2024 4:03:38 AM
Nari

Tamanna Bhatia ने रचा इतिहास, बनी इस जापनी ब्यूटी ब्रांड की पहली इंडियन एम्बेसडर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Oct, 2023 07:45 PM
Tamanna Bhatia ने रचा इतिहास, बनी इस जापनी ब्यूटी ब्रांड की पहली इंडियन एम्बेसडर

साउथ sensation एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फिल्मों में तो कमाल दिखा ही रही है। अभी हाल ही में  उन्होंने जापान के फेमस ब्यूटी और कॉस्मेटिक ब्रांड SHISEIDO की पहली भारतीय एम्बेसडर बनाकर इतिहास रच दिया है। ये भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए भी गर्व की बात है। SHISEIDO  ब्रांड ने एक्ट्रेस की बेदाग, ग्लोइंग स्किन देखते हुए उन्हें अपनी ब्रांड को represent करने के लिए चुना है। वहीं एक्ट्रेस की strong screen presence भी लोगों को बांध कर रखती है, जिस चीज ने  SHISEIDO   को काफी प्रभावित किया और उन्हें एक्ट्रेस अपनी ब्रांड के लिए बेस्ट फेस लगीं।

तमन्ना है जापान के इस ब्यूटी ब्रांड की पहली एम्बेसडर

वहीं इस ब्रांड से जुड़कर एक्ट्रेस भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,- 'मैं SHISEIDO  से हाथ मिलाकर बहुत खुश हूं। ये एक ऐसा ब्रांड हैं, जिसने एक सदी से ज्यादा समय से लगातार एक बेहतरीन ब्यूटी standard स्थापित किया है। ये बेहतरीन quality के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मेरी पर्सनेलिटी के साथ मेल खाते हैं। मेरा मनाना गहै कि खूबसूरती सिर्फ बाहरी दिखावा नहीं अंदर भी आत्मविश्वास के रूप में होना चाहिए जो आपको संपूर्ण महसूस करवाए।'

वहीं इस जापानी ब्यूटी ब्रांड ने तमन्ना को ब्रांड  एम्बेसडर बनाकर भारतीय ब्यूटी मार्केट में दमदार एंट्री कर ली है। अब देखना होगा कि ये ब्यूटी प्रोडक्ट लोगों की उम्मीदों पर इतना खरा उतरता है।


PunjabKesari

Related News