22 DECSUNDAY2024 8:06:11 PM
Nari

वर्चुअली हुआ श्रेया घोषाल का Baby Shower, सिंगर को थाल में परोसे गए ढेर सारे पकवान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Apr, 2021 04:27 PM
वर्चुअली हुआ श्रेया घोषाल का Baby Shower, सिंगर को थाल में परोसे गए ढेर सारे पकवान

बाॅलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। इन दिनों श्रेया अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जाॅय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपना बेबी शाॅवर सेलिब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हालांकि कोरोना वायरस के कारण श्रेया का बेबी शाॅवर वर्चुअली तरीके से हुआ। 

PunjabKesari

इस मौके की तस्वीरें सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। पोस्ट शेयर कर श्रेया ने कैप्शन में लिखा, 'जब दोस्त आपको दूर से प्यार करने का फैसला करते हैं। आश्चर्यचकित कर देने वाली ऑनलाइन गोद भराई। मैं कितनी भाग्यशाली हूं! काश समय अलग होता और कोई तालाबंदी/कर्फ्यू नहीं होता।' 

PunjabKesari

श्रेया ने कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम पर बेबी बम्प फलॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'बेबी श्रेयादित्य आने वाला है! शिलादित्य मुखोपाध्याय और मैं आप सभी के साथ इस खबर को शेयर करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है, क्योंकि हमने अपने जीवन में इस नए चैप्टर के लिए खुद को तैयार किया है।'

PunjabKesari

PunjabKesari

बता दें श्रेया घोषाल ने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय को 10 साल डेट करने के बाद साल 2015 में बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। अब शादी के 6 साल बाद सिंगर के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।

Related News