बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शारदा राजन का 86 की उम्र में निधन हो गया है। सिंगर का निधन कैंसर के कारण हुआ है। उन्होंने 1996 में आई फिल्म 'सूरज' के गाने 'तितली उड़ी' के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाई थी इसके अलावा एक्ट्रेस राजश्री के लिए भी वह फिल्मों में गाना गा चुकी थी।
तमिल परिवार में जन्मी थी शारदा
सिंगर का पूरा नाम शारदा राजन आयंगर था उनका जन्म एक तमिल परिवार में हुआ था। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी एंट्री राज कपूर के कारण हुई थी। राज कपूर ने ही शारदा की मुलाकात फेमस म्यूजिक डॉयरेक्टर शंकर जयकिशन से करवाई थी। इसके बाद उन्होंने पहली बार 'सूरज' में 'गाना तितली उड़ी' गाया था। उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के लिए मोहम्मद रफी के साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका था। उस दौरान वह ज्यादातर फिल्मों में गाने लता मंगेशकर और आशा भोंसले के साथ ही गाती थी ।
इन फिल्मों में गा चुकी थी गाना
शारदा ने कई सारी फिल्मों जैसे 'एन इवनिंग इन पेरिस', 'अराउंड द वर्ल्ड', 'गुमनाम', 'सपनों का सौदागर', 'कल आज और कल' जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी थी। इसके अलावा वह वैजयंतीमाला, मुमताज, रेखा, शर्मिला टैगोर, हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रेसेज के लिए भी अपनी आवाज दे चुकी थी।
कई भाषाओं में गाया था गाना
सिंगर शारदा कई सारी भारतीय भाषाओं में अपनी आवाज का जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने अपने समय में लगभग कई सारे म्यूजिक डॉयरेक्टर्स के साथ काम किया था। 70 के दशक में उन्होंने अपना पॉप एल्बम लॉन्च किया और इसी के साथ वह म्यूजिक डॉयरेक्शन की ओर बढ़ गई थी। आखिरी बार 80 के दशक में उनकी फिल्म कांच की दीवार आई थी। साल 2007 में एक्ट्रेस ने एल्बम 'मिर्जा गालिब गजल', 'अंदाज-ए-बयां', जैसी फिल्मों के जरिए अपना कमबैक किया था।
इसके बाद शारदा लाइमलाइट से दूर ही रही थी। हालांकि वह ट्विटर पर काफी एक्टिव थी और अपने पुराने दिन अक्सर याद करती रहती थी।