23 DECMONDAY2024 3:41:49 AM
Nari

वास्‍तु: कहीं आपके घर में तो नहीं है Negativity? ऐसे पहचानें और करें दूर

  • Edited By neetu,
  • Updated: 15 Mar, 2021 11:03 AM
वास्‍तु: कहीं आपके घर में तो नहीं है Negativity? ऐसे पहचानें और करें दूर

वास्तु के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की तरह हमारे घर के अंदर भी पॉजिटिव और नेगेटिव दो तरह एनर्जी होती है। ऐसे में इससे जीवन में काफी असर पड़ता है। घर के अंदर सकारात्मकता होने से हर जगह खुशहाली तो इसके विपरीत नकारात्मकता होने से परेशानियों घेर लेती है। नेगेटिविटी बढ़ने से घर में तनाव, लड़ाई आदि बढ़ने लगता है। ऐसे में इसे समय रहते पहचान कर इसका निवारण करना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको घर में मौजूद नेगेटिवी को पहचानने व इसे दूर करने के उपाय बताते हैं...

ऐसे करें पहचान नेगेटिविटी

असल में घर में मौजूद नेगेटिवी कोई भूत-प्रेत नहीं बल्कि वास्तुदोष होता है। इससे जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं इसे पहचानने का तरीका... 

- अगर घर का कोई सदस्य बार-बार बीमार पड़े। इसके अलावा इलाज से कोई ज्यादा फर्क ना हो।

- काम के प्रति ध्यान ना लगना। हर समय आलस रहना व काम टालने की ओर ध्यान रहना। 

PunjabKesari

- पूरी मेहनत व लगन के बाद भी कारोबार व नौकरी से जुड़ी परेशानियां रहना। बनते-बनते काम बिगड़ जाना।

- काम व तरक्की के मौके मिलने के बाद भी कोई फायदा ना उठा पाना। सोचने व समझना की क्षमता न रहना।

- घर की अच्छे से सफाई के बाद भी गंदा लगना। इसके अलावा घर में चींटियां, कीड़े-मकौड़े, कॉकरोच आदि रहना। 

- हर समय दिमाग में गलत व नकारात्मक विचार आना। मन में अशांत व टेंशन से भरा रहना। घर में प्रवेश के बाद ही मन उदास होना, रोने व आत्महत्या का बार-बार विचार आना। 

ऐसे में अगर इस तरह के संकेत मिले तो समझ जाएं कि घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है। 

PunjabKesari

तो चलिए जानते हैं घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के खास उपाय...

- घर के मेन गेट पर सिंदूर से गणेश जी का स्वास्तिक चिन्ह बनाएं। इससे घर में पॉजीटिविटी प्रवेश करेगी। 

- घर के अंदर के साथ मुख्य द्वार भी खासतौर पर साफ रखें। असल में, इससे ही सभी एनर्जी एंट्री करती है। 

- पानी में चुटकीभर समुद्री नमक मिलाकर पूरे घर में पोछा लगाएं। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा बदल कर सकारात्मक हो जाएगी। मगर ध्यान रखें कि इस काम को गुरुवार के दिन ना करें। 

- घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही सुबह व शाम को घी का दीपक जलाकर पूजा करें। 

- किसी शुभ दिन पर घर में सत्यनारायण की कथा करवाएं। 

- घर को मुख्य द्वार पर आम के पत्तों से तोरण बना कर लगाएं। 

PunjabKesari

- रविवार का दिन छोड़कर बाकी के दिनों में तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं। शाम के समय घी का दीपक जलाकर पूजा करें। 

- रोजाना पूजा के बाद पूरे घर में गंगा जल से छिड़काव करें। 

इस उपायों को करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा व वास्तुदोष दूर होने में मदद मिलेगी। जीवन की समस्याएं दूर होकर घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होगा। साथ ही तरक्की के रास्ते खुलेंगे। 
 

Related News