26 MARWEDNESDAY2025 10:42:32 AM
Nari

सिद्धार्थ पिठानी के बदल रहे बयानों पर शेखर सुमन भड़के, बोले- सही से पीटा नहीं है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Sep, 2020 01:24 PM
सिद्धार्थ पिठानी के बदल रहे बयानों पर शेखर सुमन भड़के, बोले- सही से पीटा नहीं है

सुशांत मामले में उनके फैंस एक्टर को न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं सीबीआई भी इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती और केस से जुड़े लोगों से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच खबरों की मानें तो जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है वह अपने स्टेटमेंट को लगातार बदल रहे हैं। जिस पर एक्टर शेखर सुमन ने अपने रिएक्शन दिया है। 

PunjabKesari

शेखर सुमन ने सिद्धार्थ पिठानी के बदल रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'पिठानी अपने बयानों में लगातार बदलाव कर रहा है। क्योंकि वो अभी तक सही से पीटा नहीं है। कस्टोडियल पूछताछ सबसे जरूरी है नहीं तो शिंदे के कहने पर ये सब सेंदी लगाते जाएंगे।' 

 

एक अन्य ट्वीट में शेखर सुमन ने सुशांत के फैंस की हिम्मत की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'मैं सभी सुशांत के योद्धाओं की दृढ़ता की प्रशंसा करता हूं और उन्हें सलाम करता हूं। इतने भ्रम और निराशावाद के बीच न्याय के लिए उन्होंने अपनी आवाज बुलंद रखी है। मैंने किसी के लिए इतना प्यार नहीं देखा।' 

 

बता दें रिया चक्रवर्ती के पेरेंट्स से इस समय सीबीआई पूछताछ कर रही है। पहले कहा जा रहा था कि लगातार पांचवें दिन भी सीबीआई रिया से पूछताछ करेगी। लेकिन फिलहाल उनसे अभी पूछताछ नहीं की जा रही है। सीबीआई का कहना है कि वह जल्द ही रिया से दोबारा सवाल-जवाब करने के लिए नई तारीख का ऐलान करेगी।

Related News