18 APRTHURSDAY2024 2:10:48 AM
Nari

शाहरुख की चचेरी बहन का हुआ निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 29 Jan, 2020 10:48 AM
शाहरुख की चचेरी बहन का हुआ निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के घर में इस समय गम का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को उनकी चचेरी बहन नूर जहां का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक नूर जहां काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी। नूर जहां के निधन के बारे में उनके छोटे भाई मंसूर ने कंफर्म किया है। 

 

PunjabKesari

बता दें नूर शाहरुख खान की चचेरी बहन थी जो पाकिस्तान के पेशावर के Qissa ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थीं।नूर जिला और शहर पार्षद भी रह चुकी है। नूर भारत में शाहरुख खान से मिलने दो बार आ चुकी थीं। दोनों परिवारों के बीच काफी अच्छे रिश्ते है। पाकिस्तान में नूर अवामी नेशनल पार्टी से महिला पार्टी के लिए चुनाव लड़ चुकी है। 1947 में भारत-पाक विभाजन के समय शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद दिल्ली आ गए थे लेकिन शाहरुख के चाचा गुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान में रहने का फैसला किया था।

PunjabKesari

वहीं हाल ही में शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें को फिल्म जीरो के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। अभी तक उन्होंने अपना कोई भी नया प्रोजेक्ट ऐलान नहीं किया है।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें

Related News