22 DECSUNDAY2024 9:39:59 PM
Nari

दुबला शरीर, चेहरे से गायब हुआ नूर...सामंथा रुथ का हो गया ऐसा हाल, देख Shocked हुए फैंस

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Aug, 2024 06:37 PM
दुबला शरीर, चेहरे से गायब हुआ नूर...सामंथा रुथ का हो गया ऐसा हाल, देख Shocked हुए फैंस

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हालांकि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। उनके एक्स पति नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ हाल ही में सगाई की है। नागा तो मूव ऑन कर चुके है लेकिन लगता है सामंथा मूव ऑन नहीं कर पाई हैं। जिसका असर उनके चेहरे पर देखा जा सकता है। सामंथा के चेहरे को देखकर लोगों को उनकी चिंता होने लगी है। सोशल मीडिया पर सामंथा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उनका मुरझाया चेहरा और कमजोर शरीर देख यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

PunjabKesari

दरअसल, बीती रात एक इवेंट में बी-टाउन की कई हसीनाएं पहुंची। सामंथा रुथ प्रभु भी डिजाइनर आउटफिट में नजर आई। ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और के साथ मैचिंग स्कर्ट वियर की। इस दौरान सबकी नजर सामंथा के एब्स पर जाकर ठहर गई, लेकिन जैसे ही लोगों का ध्यान उनके चेहरे पर गया सभी हैरान रह गए। उनका चेहरा काफी कमजोर नजर आ रहा था। यही नहीं कई फैंस को लग रहा है कि वो किसी स्ट्रेस में हैं। सामंथा के इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि उनका चेहरा काफी पतला नजर आ रहा है। साथ ही उनके चेहरे पर वो रौनक नहीं दिख रही, जो कभी रहा करती थी। 

एक यूजर ने कहा- सामंथा का ग्लो दिख नहीं रहा 

PunjabKesari

 

अन्य ने कमेंट किया- फेस पर ग्लो नहीं है...जब आप दुनिया के लिए स्माइल करो और अंदर से खुश ना रहो 

PunjabKesari

 

एक ने कहा- इतना भी पतला नहीं होना था कि चूसा आम लगे 

PunjabKesari

 

दूसरे ने कमेंट किया- बहुत पतली हो गई है, शाइन ही चली गई 

PunjabKesari

 

अन्य यूजर ने कहा- सर्जरी के जाल में फंसकर अपनी असली मासूमियत और खूबसूरती सब खो बैठी

PunjabKesari

 

एक ने कमेंट किया- इसको क्या हुआ बेचारी एक दम बीमार लग रही 

PunjabKesari

 

वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी कयास लगा रहे हैं कि सामंथा को साल 2022 में मायोसाइटिस नाम की बीमारी हुई थी तो हो सकता है कि कहीं ये उसका असर ना हो। 

Related News