08 JULTUESDAY2025 8:19:26 AM
Nari

RCB की जीत के बाद भी टूट गया फैंस का दिल, अभी- अभी आई एक बड़ी खबर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Jun, 2025 04:10 PM
RCB की जीत के बाद भी टूट गया फैंस का दिल, अभी- अभी आई एक बड़ी खबर

नारी डेस्क:  आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अपनी पहली चैंपियनशिप जीत के बाद ओपन बस विजय परेड आयोजित करने की योजना रद्द कर दी गई है, बुधवार को बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने  इसकी जानकारी दी । फ्रैंचाइजी की ओर से पहले की गई घोषणा के अनुसार, ओपन-टॉप बस परेड शाम 5 बजे से शुरू होनी थी और विधान सौध से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक चलनी थी, जो टीम का घरेलू मैदान है, जहां शाम 6 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया जाना था।
 

PunjabKesari
यह तब होना था जब आरसीबी टीम विधान सौध में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात करेगी, लेकिन बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा गया कि कोई विजय परेड नहीं होगी और विजय समारोह केवल एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- "आरसीबी टीम के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 बजे से 6 बजे तक सम्मान समारोह होगा। जनता को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक विधान सौधा और चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास की सड़कों से बचें। कोई विजय परेड नहीं होगी। सीमित पार्किंग के कारण, जनता को मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।" 

 

 

एक अन्य ट्रैफ़िक सलाह में, बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रशंसकों का प्रवेश केवल वैध पास वाले लोगों तक ही सीमित रहेगा। इसने स्टेडियम के आसपास सीमित पार्किंग उपलब्धता के कारण उपस्थित लोगों को मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। यह टीम पिछले चार सीज़न में आईपीएल ट्रॉफी उठाने वाली चौथी अलग टीम भी बन गई। 

Related News