23 DECMONDAY2024 1:41:31 AM
Nari

कंगना के सपोर्ट में आए रवि किशन, बोले- सच को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 13 Sep, 2020 10:25 AM
कंगना के सपोर्ट में आए रवि किशन, बोले- सच को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं

बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस की तोड़ फोड़ करने के बाद इस कदम की बहुत से लोगों ने निंदा की। कंगना ने भी इस घटना के बाद राजनेताओं पर जुबानी हमला किया वहीं अब कंगना को रवि किशन का साथ भी मिल गया है। रवि किशन ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सत्य की ओर एक कदम बढ़ाया है और वह इस में उनके साथ हैं।

PunjabKesari

कंगना ने अपनी मेहनत से सब बनाया है

इसके आगे रवि किशन ने कहा,' मुंबई शहर में अपना घर और अपने सपनों का आशियाना बनाना कोई आसान बात नहीं है। इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन इसे एक राजनीतिक द्वेष के कारण तोड़ देना कहीं न कहीं सत्य को दबाने जैसा काम है। ' इस पर रवि किशन ने कहा वह कंगना के साथ खड़े हैं। 

घर तोड़ने की साजिश रची गई  

रवि किशन आगे कहते हैं ,' मुंबई की राज्य सरकार को ये नजर आ रहा है कि वह कमजोर हो रहे हैं इस लिए ही उन्होंने कंगना के घर को तोड़ने की साजिश रची है और कंगना ने सच के लिए आवाज उठाई है जो कि बहुत सही है।'

कंगना सत्य है 

PunjabKesari

सांसद रवि किशन ने कंगना को सपोर्ट करते हुए आगे कहा ,' कंगना सत्य है वह अपने बयान पर आज भी खड़ीं हैं क्योंकि वह सच्ची है और इसी कारण वह मीडिया के सामने भी आई है। सत्य को परेशान तो किया जा सकता है लेकिन उसे हराया नहीं जा सकता है। कंगना को परेशान करने वाले एक दिन खुद जरूर परेशान होंगे।'

Related News