22 DECSUNDAY2024 9:28:27 PM
Nari

Knee सर्जरी के बाद रणदीप हुड्डा की गई याददाश्त, कहा - 'मुझे कुछ याद क्यों नहीं आ रहा?'

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Mar, 2022 11:40 AM
Knee सर्जरी के बाद रणदीप हुड्डा की गई याददाश्त, कहा - 'मुझे कुछ याद क्यों नहीं आ रहा?'

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी सर्जरी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में रणदीप के घुटने का ऑपरेशन हुआ था। कुछ दिन पहले उन्हें इलाज के बाद सहारा लेते हुए अस्पताल की सीढ़ियों पर उतरते देखा गया। रणदीप की परेशानी देखकर फैंस भी काफी परेशान हो रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे।

PunjabKesari

वहीं, इसी बीच एक्टर ने एक फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मगर, फोटो के साथ दिया उनका फनी कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, रणदीप ने अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बिस्तर पर बैठे हुए है। उनके हाथों में वीगो है और वो कुछ सोचते हुए दिख रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

45 साल के एक्टर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चोट तो घुटने पर लगी है पर कुछ याद-सा क्यों नहीं आ रहा 🤔 😜😂😂' इसके साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी बनाए है। फैंस उनकी पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सर मुझे बचपन में बोला जाता था कि दिमाग घुटने में है। शायद आपके साथ यही होगा। 😍'

PunjabKesari

एक यूजर ने उनके ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, 'शेर कुछ याद नहीं रखते, शेर को दुनिया याद रखती है 😍।' एक ने लिखा, 'लगता है वाइफ को याद नहीं करना चाह रहे डर के मारे...'

PunjabKesari

वहीं, अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'क्या मतलब आपका दिमाग भी घुटनों में था 😹😹😹' वहीं एक यूजर ने कहा, 'अपनी जात है हुड्डा जी... अपना दिमाग का एक हिस्सा घुटनों में भी होता है।'

PunjabKesari

Related News