10 JANFRIDAY2025 11:18:39 AM
Nari

IIFA Awards: पैपराजी के सामने पोज देते -देते राखी ने खोया Balance, बॉयफ्रेंड ने बचाया गिरने से

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Jun, 2022 11:44 AM
IIFA Awards: पैपराजी के सामने पोज देते -देते राखी ने खोया Balance, बॉयफ्रेंड ने बचाया गिरने से

दो साल बाद इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) का आगाज हो चुका है। ऐसे में बॉलीवुड के सितारे रंग जमाने अबू धाबी पहुंच गए है। अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत इस इवेंट में गिरते- गिरते बची।

PunjabKesari
साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि सज- धज कर  ग्रीन कार्पेट पर पहुंची राखी का बैलेंस खराब हो गया और वह गिरने से बाल-बाल बच गई। दरअसल हील्स में उनका  पैर मुड़ गया और वह खुद को संभाल नहीं पाई। हालांकि पास खड़े बॉयफ्रेंड ने उन्हे किसी तरह संभाला

PunjabKesari
 उसी वक्त उनके पास खड़े बॉयफ्रेंड आदिल उनके करीब आए और उनका सहारा लेकर राखी सावंत ने दोबारा अपनी हील सीधी की और सही से खड़ी हुईं।  इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 10 इंच की हील्स में यही हाल  होगा। 

PunjabKesari
वहीं कुछ ने लिखा- राखी को अपने से ज्यादा आई फोन की फिक्र है। कितनी शो ऑफ है ये लड़की।  राखी के लुक की बात करें तो उन्होंने IIFA के लिए वेलवेट रेड ड्रेस कैरी की। वह इस आउटफिट में कुछ ज्यादा Comfort नजर नहीं आ रही है। 

Related News