23 DECMONDAY2024 12:13:12 AM
Nari

'ऑटो के लिए नहीं होते थे पैसे' राजपाल यादव ने बयां किया संघर्ष के दिनों का दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Jul, 2021 03:52 PM
'ऑटो के लिए नहीं होते थे पैसे' राजपाल यादव ने बयां किया संघर्ष के दिनों का दर्द

ऐसे कई बाॅलीवुड स्टार्स हैं जिनकी आज दुनिया दीवानी है। हालांकि उनमें से कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जिंदगी के काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा। उन्हीं में से एक हैं अपनी काॅमेडी से लोगों को एंटरटेन करने वाले एक्टर राजपाल यादव। एक्टर के हर किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन असल जिंदगी में राजपाल यादव ने काफी दुखों का सामना किया है। हाल ही में एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। 

PunjabKesari

एक चैट शो के दौरान बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर इंसान को अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए। अगर लोग मेरी मदद नहीं करते तो मैं आज यहां कैसे होता। पूरी दुनिया मेरे साथ थी, मेरा यकीन मेरे साथ था।' स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए राजपाल यादव ने कहा, 'जब आप मुंबई आते हैं तो एक अनजान शहर मिलता है। जहां आप कई लोगों के साथ ऑटो शेयर कर बोरीवाली पहुंचते हैं। जब आपके पास पैसे नहीं होते तो आप पैदल ही जुहू, लोखंडवाला, आदर्श नगर, गोरेगांव तो कभी बांद्रा जाते हैं।' 

PunjabKesari

एक्टर आगे कहते हैं, 'जब जिंदगी मुश्किल लगती है तो मिशन आसान होता है। जब जिंदगी आसान होती है तो मिशन मुश्किल लगता है। साल 2018 में राजपाल यादव को लोन के 5 करोड़ न चुकाने पर तीन महीनों के लिए जेल की हवा खानी पड़ी थी। वहीं अब उन्होंने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, तीन बातें होती हैं। कोई फिल्म में 5 करोड़ इन्वेस्ट करता है या कोई लोन लेता है या राजपाल यादव फ्राॅड मामले में शामिल हो चुका है। इन तीनों में से कोई एक बात सही हो सकती है। अब बताइए किस बात की सजा मिलनी चाहिए मुझे।' 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें राजपाल यादव के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में राजपाल के अलावा शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, प्रनीता सुभाष और मिजान जाफरी नजर आएंगे।

Related News