22 DECSUNDAY2024 9:26:41 PM
Nari

पूजा हेगड़े का यह छोटा सा बैग है So Expensive, जानिए इसकी कीमत?

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 30 Jul, 2021 01:54 PM
पूजा हेगड़े का यह छोटा सा बैग है So Expensive, जानिए इसकी कीमत?

बॉलीवुड सेलेब्स का लाइफस्टाइल अकसर सुर्खियों में छाया रहता है। फैंस भी अपने एक्टर और एक्ट्रेस के लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। एक्टर के मुकाबले ज्यादातर बाॅलीवुड की एक्ट्रेस अपने कपड़ों और लुक्स को लेकर अकसर सुर्खियां बटौरती रहतीं हैं। 

PunjabKesari

बॉलीवुड सेलेब्स के पहने कपड़ों से लेकर उनके कैरी किए एसेसरीज पर अकसर फैंस और मीडिया की नज़रे रहती हैं। वहीं  इस बीच पूजा हेगड़े  का एक बैग खूब चर्चा बटोर रहा है। 

PunjabKesari

दरअसल,  हाल ही में पूजा हेगड़े मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई जिस दौरान उनका महंगा कैमरे में कैप्चर हुआ। इस दौरान उन्होंने मल्टीकलर ड्रेस मेंपहनी हुई थी, वहीं पूजा का यह लुक उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इसी दौरान उन्होंने यह छोटा और खूबसूरत बैग कैरी किया था, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था।

PunjabKesari

आपकों बतां दें कि सोशल मीडिया पर पूजा हेगड़े का वायरल हो रहा यह छोटा सा बैग कोई ऐलुईस विटॉन सा-वैसा बैग नहीं है।  दरअसल, पूजा हेगड़े द्वारा कैरी किया गया यह बैग पॉपुलर ब्रांड लुइस विटॉन का है। एक्ट्रेस के इस बैग की कीमत सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। फ्रेंच लग्जरी फैशन ब्रांड लुईस विटॉन के इस बैग की कीमत 1,790 यूरो है।

PunjabKesari

भारतीय रुपयों में इस बैग की कीमत 1,58,127.66 रुपए का है। वहीं एक्ट्रेस ने जो मंहगी ब्रांडेड जींस भी कैरी की थी जिसमें बेहद लाजवाब लग रही थी। 

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े इन दिनों साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ टीवी पर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी बतां दें कि बहुत जल्द  वह प्रभास के साथ फिल्म राधे-श्याम में दिखने वाली हैं। 

Related News