23 DECMONDAY2024 3:58:00 AM
Nari

हथिनी के बाद गर्भवती गाय को विस्फोटक खिलाने पर भड़की पूजा भट्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Jun, 2020 01:15 PM
हथिनी के बाद गर्भवती गाय को विस्फोटक खिलाने पर भड़की पूजा भट्ट

कुछ दिनों पहले केरल में एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाने का मामला अभी शांत भी नहीं था कि हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी ही घटना सामने आ गई। पटाखों से भरे खाद्य पदार्थ खाने के बाद गर्भवती गाय का जबड़ा फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गई। ये घटना हिमाचल के बिलासपुर जिले में हुई। इस घटना के बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 

हथिनी के बाद अब गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक ...

पूजा भट्ट ने किया गुस्सा जाहिर

मामला सामने आने के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपने गुस्सा जाहिर किया है। पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'ये नफरत फैलाने वाला है। विस्फोटक का मर्जी से इस तरह इस्तेमाल होना बंद करवाया जाना चाहिए। अगर जानवरों पर हो रहे अत्याचारों पर कानून सख्त किए जाएं तभी इस तरह का घिनौना व्यवहार खत्म होगा। ये समय है जब पॉवर को जानवरों के अधिकारों को और ज्यादा प्राथमिकता देकर बनाना होगा।'

 

एक शख्स को किया गिरफ्तार

हैवानियत की हदें पार, गर्भवती हथिनी ...

गाय के मालिक गुरदयाल सिंह ने आरोप लगाया कि बिलासपुर जिले के दाहद गांव में उसकी गर्भवती गाय को किसी ने विस्फोटक मिश्रित खाद्य पदार्थ खिलाया, जिससे वह घायल हो गई। उन्होंने इसके लिए अपने पड़ोसी नंदलाल को ही जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले ने पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

गर्भवती हथिनी की मौत पर भी भड़की थी पूजा 

कुछ दिनों पहले ही केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने अनानास में विस्फोटक डाल कर खिलाया था। हथिनी की मौत पर पूजा ने लिखा, ‘हम भगवान गणेश की पूजा करते हैं और हाथियों को मारते हैं, बुरा व्यवहार करते हैं। हम भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और जंजीरों में बंधे बंदरों को देख मजे लेते हैं। हम देवियों की पूजा करते हैं मगर महिलाओं को गाली देते हैं, उन्हें अपंग बनाते हैं और कन्या भ्रूण हत्या करते हैं।'

 

पूजा भट्ट के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने हथिनी के साथ किए इस हिंसक व्यवहार की कड़ी निंदा की थी।

Related News