22 DECSUNDAY2024 7:53:41 PM
Nari

चंदू चाय वाले से ज्यादा उनकी बीवी के फैन हैं लोग, खूबसूरती के आगे कई एक्ट्रेस फेल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Sep, 2021 04:59 PM
चंदू चाय वाले से ज्यादा उनकी बीवी के फैन हैं लोग, खूबसूरती के आगे कई एक्ट्रेस फेल

टीवी की दुनिया का सुपरहिट शो 'द कपिल शर्मा' का हर किरदार अपने आप में खास है। शो के चंदू चायवाले उर्फ चंदन प्रभाकर को लोग बेहद पसंद करते हैं। केवल चंदन ही नहीं, उनकी पत्नी भी खूब चर्चा में रहती है। नंदिनी खन्ना की खूबसूरती को देख आप अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस को भूल जाएंगे।  

PunjabKesari
चंदन अकसर अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते  रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर नंदनी खन्ना के साथ बेहद ही रोमैंटिक तस्वीरें शेयर की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। लोग नंदनी खन्ना की ताीफ करने से अपने आप काे रोक नहीं पा रहे हैं।  उन्हे किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं माना जा रहा है।   

PunjabKesari

दरअसल नंदिनी इंडस्ट्री से दूर रहती हैं वे पब्लिक में भी ज्यादा सामने नहीं आती। वह तब भी चर्चा में आई थी जब वह अपने पति के साथ कपिल शर्मा की शादी पर पहुंची थी। 

PunjabKesari
बता दें कि फेमस कॉमेडियन चंद्र प्रभाकर ने साल 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी। शादी के जोड़े में नंदनी बेहद खूबसूरत लग रही थी। इन दोनों का  विवाह भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ था।  2017 में ये दोनों प्यारी सी बच्ची के माता-पिता बने थे। 

PunjabKesari

Related News