22 DECSUNDAY2024 4:32:44 PM
Nari

Coronavirus: पारस और माहिरा ने गरीबों को दिया खाना, कहा- ये दिखावा बिल्कुल नही है

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Apr, 2020 04:27 PM
Coronavirus: पारस और माहिरा ने गरीबों को दिया खाना, कहा- ये दिखावा बिल्कुल नही है

कोरोनावायरस के चलते जहां हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है वहीं बिग बॉस के जाने माने कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी लोगों की मदद करते हुए नजर आए।

दोनों ने पैकेट के जरिए जरूरतमंदों को खाना बांटा जिसकी वीडियो भी दोनों ने शेयर की लेकिन शायद लोगों को उनकी ये सेवा पंसद नहीं आई तभी तो पारस की पोस्ट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रॉल किया किसी ने दिखावा तो किसी ने कुछ और।

Paras and I are just friends: Mahira Sharma - Weekly Voice

दरअसल पारस ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ' 'तो आखिरकार हम दोनों ने जरूरतमंद लोगों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट्स का वितरण कर लिया। इस दौरान हमने WHO द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए मास्क भी पहने और सामाजिक दूरी का भी पालन किया।' इस मैसेज को उन्होंने माहिरा शर्मा को भी टैग किया।'

 

अब ऐसे में लोगों ने पारस की इस पोस्ट पर उनको जमकर ट्रोल किया जिसके बचाव में आगे आई उनकी खास दोस्त माहिरा, माहिरा ने ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा, ' ये हमेशा दिखावा या प्रचार के बारे में नहीं है। ये केवल इसलिए है कि हम पब्लिक फिगर हैं, इसलिए हम जो कुछ भी करते हैं वो सार्वजनिक हो जाता है। साथ ही लोग भी हमसे ऐसे कामों की उम्मीद करते हैं और हमें आदर्श मानते हुए हमारा अनुसरण भी करते हैं। इसलिए हमारे दान को सार्वजनिक करके हम हर किसी को उनके हिस्से का थोड़ा सा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।'

 

Related News