22 DECSUNDAY2024 6:00:39 PM
Nari

इजरायल में लापता हुई नुसरत भरुचा, टीम ने कहा नहीं हो पा रहा एक्ट्रेस से संपर्क

  • Edited By palak,
  • Updated: 08 Oct, 2023 10:21 AM
इजरायल में लापता हुई नुसरत भरुचा, टीम ने कहा नहीं हो पा रहा एक्ट्रेस से संपर्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस इजरायल में चल रहे युद्ध के बीच फंस गई हैं। उनके टीम मेंबर ने खुद इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। टीम मेंबर ने अपने बयान में बताया कि - 'दुर्भाग्यवश नुसरत इजरायल में फंस गई हैं। वह वहां पर (Haifa International Film Festival) हाएफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने गई थी।'

नहीं हो पा रहा एक्ट्रेस से संपर्क 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके टीम मेंबर ने बताया कि - 'आखिरी बार मेरा उनसे संपर्क शनिवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई थी, जब वह बेसमेंट में सुरक्षित थी। सुरक्षा दृष्टिकोण से बाकी की जानकारियां साझा नहीं की जा सकती हैं। हालांकि तभी से हम उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। हम दोबारा नुसरत से संपर्क करने और उन्हें सुरक्षित वापिस लाने का प्रयास कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें सुरक्षित और बिना किसी नुकसान के भारत में वापिस ला सकें।'

PunjabKesari

इजराइल में चल रहा है युद्ध 

आपको बता दें कि शनिवार को ही गाजा पट्टी में मिलिटेंट ग्रुप हमास और इजरायल के बीच में जंग शुरु हो गई है। इस जंग में करीबन 200 लोग भी मारे गए हैं और 1000 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने के खबर सामने आई है। हमास मिलिटेंट ग्रुप में 5000 से ज्यादा रॉकेट गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे और सेना के अनुसार, इजरायल के कई सैनिकों को बॉर्डर के पास से ही बंधी बना लिया है। इजरायल के सेना और जवान हमास के कब्जे में हैं। 

PunjabKesari

इन फिल्मों में दिख चुकी हैं नुसरत 

वहीं अगर बात एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो वह 'प्यार का पंचनामा',  'ड्रीम गर्ल', 'छोरी', 'हुड़दंग, 'राम सेतू', 'सेल्फी', 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं। अब जल्द ही वह फिल्म 'छोरी 2' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'कल किसने देखा' से की थी लेकिन उन्हें पहचान 'प्यार का पंचनामा' के जरिए मिली थी। 

PunjabKesari

Related News