22 DECSUNDAY2024 7:16:46 AM
Nari

देवोलिना से भिड़ने के बाद निया ने मांगी माफी, गोपी बहू ने यूं दिया जवाब

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Jun, 2021 04:32 PM
देवोलिना से भिड़ने के बाद निया ने मांगी माफी, गोपी बहू ने यूं दिया जवाब

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को सपोर्ट करने पर निया शर्मा और देवोलिना भट्टाचार्जी के बीच जंग छीड़ गई थी। दोनों ने एक-दूसरे के निजी चीजों पर अटैक किया। हालांकि अब दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांग ली है। पहले निया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देवोलिना ले माफी मांगी। फिर देवोलिना ने भी गलती का एहसास होने पर निया से माफी मांगी।

PunjabKesari

निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरी मां, भाई और रवि ने प्यार से मुझे समझाया कि मैं सही नहीं थी। वो तीनों मेरे करीब हैं और गलत नहीं कह सकते। इसलिए देवोलिना मुझे माफ कर दो। शायद मैने पर्सनल होने के चक्कर में अपनी लाइन क्राॅस कर दी हो। उम्मीद है तुम इसे भूल जाओगी।'

PunjabKesari

वहीं देवोलिना ने भी निया की माफी मांगने वाली पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कोई बात नहीं निया। मुझे भी माफ कर दो अगर मैंने तुम्हें दुख पहुंचाया हो तो। मेरा ऐसा कोई भी मकसद नहीं था। अपनी मां, भाई और रवि को मेरा सम्मान देना. सुरक्षित रहना और अपने साथ सबका ख्याल रखना।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं एक्टर के सपोर्ट में छोटे पर्दे के कई स्टार्स उतर आए हैं। जो एक्टर पर लगे आरोपों को झूठा बता रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी पर्ल वी पुरी का समर्थन किया। देवोलिना उन लोगों पर भड़क गई जो पर्ल वी पुरी को सपोर्ट कर रहे हैं। जिसके बाद निया ने ट्वीट कर देवोलिना पर तंज कसा और फिर दोनों के बीच जंग छिड़ गई। 

Related News