22 DECSUNDAY2024 10:19:57 PM
Nari

Lohri Fashion: मांग टीके से करें  ट्रेडिशनल पंजाबी लुक को कम्पलीट , दिखेंगी एलिगेंट और ग्रेसफुल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jan, 2023 12:15 PM
Lohri Fashion: मांग टीके से करें  ट्रेडिशनल पंजाबी लुक को कम्पलीट , दिखेंगी एलिगेंट और ग्रेसफुल

लोहड़ी के त्‍योहार की धूम आज पूरे पंजाब में देखने को मिल रही है। मार्डन जमाने में लोग हर त्योहार पर कुछ नया और स्पेशल करना चाहते हैं।  लोहड़ी का सबसे ज्यादा क्रेज रहता है महिलाओं को क्योंकि इस दिन उन्हें सजने- संवरने की पूरी छूट होती है। 

PunjabKesari
इस दिन अकसर महिलाएं ट्रेडिशनल पंजाबी लुक में नजर आती हैं। पटियाला सूट,  परांदे, सगी फूल और पंजाबी मांग टीका उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है। अगर आप भी पंजाबी लुक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो Oversized मांग टीके कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari
समय के साथ मांग टीके के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। बाजार में एक से बढ़कर एक  डिजाइन मिल जाएंगे। 

PunjabKesari
मांग टीका एक ऐसा आभूषण है जिसे आप बाकी जेवरों बिना अकेले भी पहन ग्रेसफुल दिख सकती हैं। आजकल लड़कियां खुले बालों पर  सिर्फ मांग टीका पहनना ही पसंद करती हैं। 

PunjabKesari
किसी भी ड्रेस के साथ अगर आप मैचिंग कलर का मांग टीका लगाती हैं, तो वह काफी अच्छा लुक देगा। 

PunjabKesari

यकीन मानिए हैवी इयररिंग्स और मांग टीके से आपको परफेक्ट पंजाबी लुक मिलेगा।
 

Related News