06 DECSATURDAY2025 12:10:14 AM
Nari

वाह! हिंदू बेटियों का नहीं था मामा तो इस पठान ने निभाई सारी रस्में

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 Aug, 2020 04:01 PM
वाह! हिंदू बेटियों का नहीं था मामा तो इस पठान ने निभाई सारी रस्में

हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई होने से पहले हम इंसान है और जिंदगी में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। इस बात का उदाहरण है महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला बाबाभाई पठान जिसने धर्म की सारी दीवारें तोड़ कर इंसानियत की राह को चुना और इस मुस्लिम व्यक्ति ने दो हिंदू लड़कियों की शादी करवाई।

PunjabKesari

शादी के दौरान उसने सभी हिन्दू रीती-रिवाज़ किए और पूरी विधी से उन दो लड़कियों को विदा किया।

मामा बन सारी रस्में की पूरी 

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इन लड़कियों की मां पठान के राखी बांधती है और उनका अपना कोई सगा भाई न होने के कारण पठान ने इन दो बच्चियों की शादी करवाई और साथ ही मामा होने की रस्में भी पूरी की। 

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें 

पठान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और लोग इस काम की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। आखिर ये बात तो सच है कि धर्म से बढ़कर इंसानियत का रिश्ता होता है। 

 

Related News