03 NOVSUNDAY2024 1:09:08 AM
Nari

फिल्म 'आदि पुरूष' को लेकर सैफ पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले - हिंदू धर्म खतरे में है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Dec, 2020 11:03 AM
फिल्म 'आदि पुरूष' को लेकर सैफ पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले - हिंदू धर्म खतरे में है

सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म  'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। हालांकि इससे पहले ही वह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं। दरअसल सैफ अली खान ने इस फिल्म में अपने किरदार रावण को लेकर एक ऐसी स्टेटमेंट दे दी थी जिसके बाद से लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर जा पहुंचा। दरअसल सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले हैं और इसी किरदार को लेकर सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में रावण द्वारा किया गया सीता के अपहरण को जायज ठहराया था। अब इसी पर सैफ की अच्छी क्लास लगाई है मुकेश खन्ना ने। 

PunjabKesari

मुकेश खन्ना ने जाहिर किया गुस्सा 

दरअसल मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट और एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह सैफ की अच्छी क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा ,‘अभी भी जाने अनजाने में फिल्मकार फिल्मों के तूनीर से हमारे सनातन धर्म और उनके धार्मिक किरदारों पर बाण चलाने से बाज़ नहीं आ रहे। लक्ष्मी बम फटा नहीं, एक और हमला बोल दिया गया। मशहूर कलाकार सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में एक आपत्तिजनक खुलासा किया।’

वे करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

मुकेश खन्ना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा , ‘सैफ अली खान ने इस इंटरव्यू में कहा कि ‘महा बजट पर बनने वाली “आदि पुरुष” फिल्म में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा दिलचस्प रहेगा। उसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और एंटरटेनिंग दिखाया गया है। उसे हम दयालु बना देंगे। उसमें सीता हरण को न्यायोचित बताया जाएगा।’ पता नहीं सैफ को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये इतना आसान है। लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा के मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूं या मूर्खता! उन्हें नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं। या फिर ये कि उन्हें पता है फिर भी जानबूझकर बोल रहे हैं। या फिर इसे मैं उन अपने आप को बुद्धिजीवी कहने वाले डायरेक्टर प्रोड्यूसर का दुस्साहस कहूं, जो अब भी ऐसी फिल्म्ज बनाने की हिम्मत रखते हैं।’

हमें माफी मंजूर नहीं 

PunjabKesari

आपको बता दें कि सैफ ने अपने बयान पर माफी तो मांग ली है लेकिन इस पर मुकेश खन्ना कहते हैं ,' मुझे ना चाहते हुए भी कहना पड़ेगा हिंदू धर्म खतरे में है !!! ये दूसरे धर्म वाले हमेशा कहते रहते हैं। अब लगता है हमें भी कहना पड़ेगा।सावधान हो जाइए !!!अब ब्रेकिंग न्यूज़ ये है कि सैफ ने लिखित माफी मांग ली है अपने वक्तव्य के लिए। वाह ! क्या बात है !! कहते हैं अंग्रेज़ों ने एक ख़ूबसूरत शब्द बनाया है” सॉरी “। तीर मारो, बम चला लो, घूँसा मार दो और फिर कह दो “ सॉरी”। लेकिन हमें मंजूर नहीं। बोलने के पहले सोचा क्यों नहीं !!!!'

आप की इस पर क्या है राय हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें। 

Related News