पहले के समय में क्रिकेट को सिर्फ पुरुषों का खेल माना जाता था लेकिन आज की नारी अपने दमदार खेल से हर किसी की सोच बदल रही हैं। भारतीय वुमन क्रिकेटर टीम की कैप्टन मिताली राज आज उस लड़की के लिए प्ररेणा है जो क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहता है। अपनी दमदार पारी से मिताली क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं। अभी हाल ही में ODI में 7 हजार रन बनाने वाली वह पहली बन गई थी। वहीं, अब ODI में सचिन के बाद 22 साल पूरे करने वाली मिताली दूसरी शख्स व पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
सचिन के बाद मिताली का वनडे करियर सबसे लंबा
बता दें कि मिताली ने 26 जून, 1999 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था। सचिन के बाद मिताली का वनडे करियर सबसे लंबा है। सचिन ने 22 साल, 91 दिन तक वनडे क्रिकेट खेला जबकि मिताली भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरे कर चुकी हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बनाया रिकॉर्ड
मिताली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। साल 1999 में उन्होंने भारतीय टीम ज्वॉइन की थी और साल 2021 तक मिताली लगातार भारतीय महिला टीम की तरफ से शानदार गेम खेलती आ रही हैं। फिलहाल उनका रुकने का कोई ईरादा नहीं है।
6 साल में शुरु किया था क्रिकेट का सफर
राजस्थान के जोधपुर में जन्मीं मिताली को बेहद कम उम्र में ही क्रिकेटर का जुनून सवार हो गया था। वह 6 साल की उम्र में अपने भाई के साथ क्रिकेट खेला करती थी। तब कोच ज्योति प्रसाद भी उनके साथ क्रिकेट खेला करते थे और उन्होंने ही मिताली की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
क्रिकेट के खिलाफ था परिवार
जहां एक और मिताली पर क्रिकेट खेलने का जुनून सवाल था वहीं उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो इस फील्ड में आगे बढ़े। मगर, मिताली की मेहनत देख उन्हें इसे सपोर्ट करना शुरू कर दिया। इसके बाद 10 साल की उम्र में उनका सिलेक्शन सब जूनियर टूर्नानेंट और 17 साल में भारतीय वुमन क्रिकेट टीम में हुआ। हालांकि तब वुमन क्रिकेट को इतनी पहचान नहीं मिली थी लेकिन आज वह भी दुनियाभर में नाम कमा रही हैं।
मिताली के नाम कई रिकॉर्ड्स
क्रिकेट के साथ-साथ मिताली डांस भी खूब पसंद करती हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट में की रिकॉड्स भी बना चुकी हैं...
1. 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर
2. 300 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी
3. टी-20 इंटरनेश्नल क्रिकेट में सबसे पहले 2 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी मिताली के नाम पर दर्ज है। 4. उन्हें क्रिकेट में अतुल्य योगदान के लिए पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
5. 1,0000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला हैं मिताली