28 APRSUNDAY2024 9:59:11 AM
Nari

Trend 2020: घर की सजावट में Mirror बना नया ट्रेंड, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Dec, 2020 01:14 PM
Trend 2020: घर की सजावट में Mirror बना नया ट्रेंड, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

सादा शीशे का फैशन अब आउटडेटेड हो चुका है और साल 2020 में इंटीरियर डिजाइनिंग में शीशों ने घर की सजावट में अपने नए रूप में एंट्री मारी। जी हां, Mirror यानि शीशा अब सिर्फ चेहरा देखने या ड्रेसिंग टेबल पर ही नहीं बल्कि होम डैकोरेश के लिए भी इस्तेमाल हो रहे हैं। घर के दरवाजे से लेकर दीवारो, बेडरूम और ड्राइंग रूम में भी लोग क्रिएटिव डिजाइन्स वाले शीशे लगा रहे हैं। आजकल लोग अपने घर की दीवारों पर नए-नए डिजाइन्स के मिरर लगवाकर इंटीरियर डैकोरेशन का नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं।

PunjabKesari

आजकल लोग विभिन्न कलाकृतियों, कलर, साइज और जरूरत को देखते हुए शीशे को दीवारों की सजावट के लिए यूज कर रहे हैं। वहीं, साल 2021 में मोजेक और स्टेल वर्क, स्टेल ग्लास, कट ग्लास वर्क, वेनेशन मिरर, हैंड पेंटिंग वर्क और मुगल आर्ट से सुशोभित मिरर का ट्रेंड देखने को मिल सकता है।

PunjabKesari

घर को मॉडर्न और पारंपरिक टच देने के लिए लोग न्यू क्लासिक और यूरोपियन स्टाइल मिरर भी काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा रंग-बिरंगे शीशे भी देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं और यह लंबे समय तक खराब भी नहीं होते।

PunjabKesari

चलिए हम आपको कुछ मिरर डिजाइन्स दिखाते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और घर के अनुसार इंटीरियर डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

अगर चाहे तो सिंपल मिरर को मनी प्लांट, बटरफ्लाई जैसी चीजों से डैकोरेट करके भी उसे डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फोटो फ्रेम स्टाइल मिरर डिजाइन

PunjabKesari

Related News