
नारी डेस्क: जहां एक तरफ सरकार खाने-पीने की चीजों में 'थूकने' या किसी तरह की गंदगी मिलाने जैसी कथित गतिविधियां रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब लखनऊ से ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आपको भी बाजार से दूध लेने से डर लगेगा।
यहां दूधिया पहले दूध में फूकता और थूकता था फिर घर- घर इसे देकर जाता था। उसकी यह घटिया हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसे देख लोग आग बबूला हो गए। हैरानी की बात तो यह है कि इस दूध वाले का असली नाम मोहम्मद शरीफ है, लेकिन वह पप्पू बताकर घरों में दूध बांट रहा था। अगर सीसीटीवी फुटेज में उसकी हरकत कैद ना होती तो लोगों के सामने कभी सच्चाई आ ही नहीं पाते।
एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दूध वाले ने पहले घर की बेल बजाई, गेट खुलने से पहले उसने डिब्बा खोलकर उसमें थूका। इसके बाद वही दूध वह चला गया। वह सालों से एक ब्राह्मण परिवार के साथ इलाके के कई घरों में दूध दे रहा है। इसी यह घिनौनी हरकत सामने आने के बाद हिंदू महासभा के लोग मौके पर पहुंचे और "थूक जिहाद" के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।