26 APRFRIDAY2024 4:27:19 AM
Nari

दूध पीने के 10 फायदे लेकिन गलत समय पर पीया तो होगा नुकसान

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Jun, 2019 04:46 PM
दूध पीने के 10 फायदे लेकिन गलत समय पर पीया तो होगा नुकसान

आज दुनियाभर में 'वर्ल्ड मिल्क डे' मनाया जा रहा है, जिसका मकसद लोगों में प्राकृतिक दूध के फायदों को लेकर जागरूकता फैलाना है। दूध को कंपलीट फूड माना जाता है क्योंकि इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। मगर आपको दूध पीने का सही समय भी पता होना चाहिए। चलिए आज हम आपको दूध पीने का सही समय और दूध पीने के फायदे (Milk Benefits in Hindi )बताते हैं, जिसके बाद आप भी इसका सेवन शुरू कर देंगे।

दूध पीने का सही समय (Benefits of Drinking Milk)

अगर आप सुबह वर्कआउट करते हैं तो 1 गिलास दूध का सेवन करें। इससे शरीर में कैल्शियम और प्रोटीन की जरूरत पूरी होगी लेकिन अगर आपको पाचन संबंधी समस्याएं रहती हैं तो सुबह इसका सेवन करने से बचें।

दोपहर के समय दूध पीना बुजुर्गों के लिए फायदेमंद होता है क्‍योंकि इससे शरीर को ताकत मिलती है

अगर आप आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो शाम के समय दूध पीना ज्यादा फायदेमंद होगा।

अनिद्रा की समस्या होने पर रात के समय हल्का गर्म दूध पीना फायदेमंद होता है लेकिन अगर आप वेट लूज करना चाहते हैं तो रात में दूध ना पीएं।

गर्भवती महिलाओं को भी रात को सोने से पहले 1 गिलास गुनगुना दूध पीना चाहिए।

PunjabKesari

दूध पीने का सही तरीका

जब भी आप दूध पीएं तो ध्यान रखें कि वो हल्का गर्म हो ना कि बहुत ठंडा। हल्का गुनगुना दूध पीने से डाइजेशन बेहतर होता है। ये भी ध्यान रखें कि आप दिनभर में 150 से 200 ml दूध ही पीएं। वहीं अगर आप इसका दोगुणा फायदा लेना चाहते हैं तो इसमें दालचीनी, बादाम, अश्वगंधा, त्रिफला, हल्दी या शहद मिलाकर पीएं।

दूध पीने के फायदे (Benefits of Milk)
वजन घटाए

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो सुबह के समय ठंडे दूध का सेवन करें। इससे बॉडी का टेम्परेचर कम हो जाता है और भूख भी कंट्रोल में रहती है। इससे कैलोरी और फैट बर्न होता है, जिससे वजन धीरे-धीरे कम हो जाता है।

PunjabKesari

एसिडिटी

अगर आपको एसिडिटी की परेशानी होती है तो रोज रात में सोने से पहले एक ग्लास ठंडा दूध पीएं। साथ ही इससे पाचन क्रिया भी मजबूत होगी।

डिहाइड्रेशन

गर्मियों में हर रोज सुबह 1 गिलास ठंडा दूध जरूर पीएं। इसमें इलेक्ट्रिक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाते हैं।

अनिद्रा

दूध में मौजूद ट्रिप्टोफान व स्टार्च अनिद्रा की समस्या को दूर करता है। ऐसे में अगर आपको नींद नहीं आती तो सोने से पहले बादाम या हल्दी वाला दूध पीएं।

मजबूत हड्डियां

मजबूत दांतों और हड्ड‍ियों के लिए शरीर को कैल्शियम की जरूरत होती है, जो रोजाना 1 गिलास दूध पीने से पूरी हो जाती है।

PunjabKesari

तनाव को करे दूर

हल्का गर्म दूध पीने से तनाव दूर रहता है और आप हल्का महसूस करते हैं। इससे आप डिप्रैशन जैसी समस्याओं से भी बचे रहते हैं।

गले की समस्या का समाधान

गले में तकलीफ है तो दूध के कप में चुटकीभर काली मिर्च मिला कर पीएं। इससे आपको गले की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

प्रोटीन से भरपूर

दूध में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है इसलिए इसका सेवन मांसपेशियों को मजबूत करता है। साथ ही सुबह के समय इसके सेवन आपको दिनभर एनर्जी भी देता है।

स्वस्थ दिल

रोजाना दूध का सेवन शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल को संतुलित रहता है, जिससे आप दिल की बीमारियों से बचे रहते हैं।

आंखों की रोशनी बढ़ाए

अगर आप आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो दूध में बादाम, हल्दी, खसखस या अश्वगंधा मिलाकर शाम के समय पीएं।

PunjabKesari

दूध पीने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें

-कमजोर पाचन, त्वचा संबंधी समस्‍याओं, खांसी, अपच और पेट में कीड़े जैसी समस्‍याओं से परेशान लोगों को दूध के सेवन से बचना चाहिए।
-दूध को कभी भी भोजन के साथ नहीं पीना चाहिए क्‍योंकि यह जल्‍द हजम नहीं हो पाता। इसे हमेशा अलग से गर्म करके पीना चाहिए।
-आयुर्वेद के अनुसार रात को सोने से पहले दूध पीने के लिए जरूरी है कि आप शाम के भोजन के दो घंटे बाद ही इसे पीएं ताकि आपको रात को दूध पीने का लाभ मिल सके।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News