23 DECMONDAY2024 4:10:45 AM
Nari

LoveBirds: मलाइका ने अपने हाथों से बनाया केक, अर्जुन ने शेयर की पिक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Apr, 2020 06:50 PM
LoveBirds: मलाइका ने अपने हाथों से बनाया केक, अर्जुन ने शेयर की पिक

लॉकडाउन में बहुत से स्टार्स अपने घर पर अपनी फेमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और रोजाना इसकी फोटोज भी वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते है अब ऐसे में मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले अर्जुन कपूर व मलाइका इस बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए है। हाल ही में अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने केक की पिक डाल कर उसपर 'her'  कैप्शन दिया है अब ऐसे में इस तस्वीर को साझा करने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अर्जुन व मलाइका इस लॉकडाउन में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है।

PunjabKesari

अब ये अंदाजा मलाइका की वायरल होती कुकिंग की फोटोज व वीडियोज से लगाया जा रहा है जिसमें वे नई चीजें ट्राई करती दिखाई देती है । इसी कारण अब फैंस को ये लग रहा है कि शायद अर्जुन के लिए ये केक भी उनकी लेडी लव यानि मलाइका ने बनाया हो।

हालांकि अर्जुन ने जो केक की पिक शेयर की हैं उसमें न ही मलाइका का नाम है और न ही उनकी कोई पिक लेकिन फिर भी लोगों को तो यही लग रहा है कि दोनों एक साथ इस टाइम को स्पेंड कर रहे है।

Related News