22 NOVFRIDAY2024 3:31:49 PM
Nari

बचे हुए आईशैडो को फेंकने की जगह घर पर इन 5 स्टेप्स से तैयार करें कलरफुल आई लाइनर

  • Edited By neetu,
  • Updated: 01 Jul, 2020 02:55 PM
बचे हुए आईशैडो को फेंकने की जगह घर पर इन 5 स्टेप्स से तैयार करें कलरफुल आई लाइनर

मेकअप करना आज के समय में हर लड़की को पसंद आता है। मेकअप करने से एक नया लुक मिलने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आंखों को सुंदर दिखाने के लिए बहुत सी लड़कियां आईशैडो का इस्तेमाल करती है। मगर जब आईशैडो खत्म होने लगता है तो यह अच्छे से यूज नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आपको आई लािनर लगाना अच्छा लगता है तो आप इस बचे हुए आईशैडो को फेंकने की जगह आप उससे कलरफुल आई लाइनर तैयार कर सकते है। इससे आपके आईशैडो बेकार भी नहीं होंगे। साथ ही आपको बिना पैसे खर्च किए अलग-अलग आई लाइनर भी मिल जाएंगी। तो चलिए जानते है होममेड आई लाइनर बनाने की विधि...

सामग्री

आईशैडो पाउडर- किसी भी कलर के
पानी या गुलाब जल- जरूरतानुसार
आई लाइनर ब्रश- 1
प्राइमर- जरूरतानुसार
कॉटन स्‍वैब या रूई- मिक्स करने के लिए  
कंटेनर- 1

Eye Shadow,nari

विधि

आप इसे घर पर आसानी इन 5 स्टेप को फॉलो कर तैयार कर सकते है। तो चलिए इसे बनाने का तरीका...

. सबसे पहले कंटेनर को अच्छे से धोकर साफ कर लें। 
. अब उसमें अपने मनपसंद कलर का आईशैडो पाउडर डालें। 
. उसके बाद उसमें पानी या गुलाब जल डालकर मिक्स करें। 
. अब मिक्चर को आईलाइनर ब्रश की मदद से 1- 2 मिनट कर मिक्स करें।
. उसके बाद उसमें प्राइमर डालकर मिलाएं।

Eye Shadow

Dark Gray Smokey Eye,nari

आपका होममेड आईलाइनर बनकर तैयार है। अब कंटेनर को अच्छे से बंद करें और जब चाहे इसे यूज करें। इसके अलावा आप इसी तरह बाकी के कलर के भी आई लाइनर बना कर लगाएं। इससे आपकी आंखों को नया लुक मिलने के साथ आंखें और भी खुबसूरत और आकर्षित नजर आएगी। साथ ही बाजार के आईशैडो के मुताबिक यह आपको मंहगा भी नहीं पड़ेगा। 


 

Related News