नारी डेस्क: सोफा आज के घरों में सिर्फ बैठने की जगह नहीं है, बल्कि यह टीवी देखने, मेहमानों से मिलने और बच्चों या पालतू जानवरों के खेलने का भी कोना बन जाता है। इस वजह से सोफा जल्दी गंदा हो जाता है कहीं खाने-पीने के दाग, कहीं पसीने और नमी की बदबू, तो कहीं पेट्स की स्मेल। कई लोग सोफे की सफाई के लिए तेज़ केमिकल वाले क्लीनर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह कपड़े को नुकसान पहुंचा सकते हैं और घर की हवा तथा स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं है। अच्छी बात यह है कि केमिकल के बिना भी आप सोफा साफ, फ्रेश और बदबू फ्री बना सकते हैं। इसके लिए बस थोड़ी समझदारी और सही तरीकों की जरूरत है।
बेकिंग सोडा: नेचुरल और असरदार तरीका
बेकिंग सोडा सिर्फ किचन के लिए ही नहीं, सोफे की सफाई के लिए भी बेहतरीन नेचुरल डियोडराइजर है। यह बदबू को ढकता नहीं बल्कि जड़ से खत्म करता है। सोफे में फंसी नमी और स्मेल को सोखता है। पाउडर होने के कारण कपड़े को गीला नहीं करता। फंगस और बैक्टीरिया के पनपने का खतरा कम करता है।

सफाई से पहले सोफे की तैयारी
सोफा साफ करने से पहले तैयारी करना बहुत जरूरी है सभी कुशन और कवर हटा दें। वैक्यूम क्लीनर से पूरे सोफे को साफ करें, ताकि धूल, बाल और छोटे कण निकल जाएं। साफ सतह पर बेकिंग सोडा ज्यादा असरदार तरीके से काम करता है।
छोटे हिस्से पर टेस्ट करें
हर कपड़े का रिएक्शन अलग होता है, इसलिए पूरे सोफे पर बेकिंग सोडा लगाने से पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करें सोफे के किसी छुपे हिस्से पर थोड़ा बेकिंग सोडा डालें। 10-15 मिनट तक छोड़ें। अगर रंग या टेक्सचर खराब नहीं होता, तभी पूरे सोफे पर लगाएं।
बेकिंग सोडा सही तरीके से लगाएं
पूरे सोफे पर एक समान परत डालें। सीट, बैक, आर्म और सिलाई वाले हिस्सों पर ध्यान दें। हल्की बदबू के लिए 20-30 मिनट तक छोड़ दें। पेट्स की स्मेल या ज्यादा गंध के लिए कुछ घंटे या पूरी रात तक छोड़ सकते हैं।

वैक्यूम से साफ करना
बेकिंग सोडा को धीरे-धीरे वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। अगर अपहोल्स्ट्री ब्रश अटैचमेंट है, तो उसका इस्तेमाल करें। इससे कपड़े के अंदर फंसा पाउडर भी निकल जाता है और सोफा फ्रेश और साफ महसूस होता है।
पेट्स के यूरिन की बदबू हटाना
पहले यूरिन वाले हिस्से को साफ और सुखा लें। फिर बेकिंग सोडा डालें। कुछ घंटों बाद वैक्यूम करें। पुरानी या तेज़ बदबू के लिए कभी-कभी एंजाइम क्लीनर की जरूरत भी पड़ सकती है।

सोफे को लंबे समय तक फ्रेश रखने के टिप्स
हफ्ते में एक बार वैक्यूम करने की आदत डालें। कुछ भी गिरते ही तुरंत साफ करें। बार-बार तेज़ केमिकल का इस्तेमाल न करें। सोफे के केयर इंस्ट्रक्शन पढ़ें, क्योंकि हर फैब्रिक अलग तरीके से रिएक्ट करता है। बिना केमिकल के भी सोफा साफ करना आसान और सुरक्षित है। थोड़े से समय और बेकिंग सोडा के सही इस्तेमाल से आपका पुराना काउच भी फ्रेश, बदबू-मुक्त और चमकदार लगने लगेगा।