बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी हिरोइनें हैं जिन्होंने नाम बदल कर इंडस्ट्री में एंट्री ली जैसे कियारा अली का असली नाम आलिया है लेकिन आलिया भट्ट पहले ही मौजूद थी इसलिए उन्होंने अपना नाम कियारा रखा। सिर्फ नाम नहीं आपको नई पुरानी ऐसी हीरोइनें भी मिल जाएगी जो थी तो मुस्लिम लेकिन इंडस्ट्री में हिंदू पहचान लेकर आई और कइयों ने तो शादी के बाद मुस्लिम धर्म ही छोड़ दिया और हिंदू बन गई। चलिए उनकी बारे में आपको बताते हैं।
मधुबाला-मुमताज बेगम
मधुबाला को अगर आप हिंदू समझते थे तो बता दें कि मधुबाला हिंदू नहीं मुस्लिम परिवार से थी और उनका असली नाम मुमताज बेगम था फिल्मों में आने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर मधुबाला रख लिया था।
मीना कुमारी- महज़बीं बानो
बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी, भारत की एक मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेत्री थी। उन्हें खासकर दुखांत फिल्मों में निभाई यादगार भूमिकाओं के लिए लोग याद करते थे। मीना कुमारी ने भी अपना नाम बदला था जबकि वह मुस्लिम थी और उनका असली नाम महज़बीं बानो था।
रीना रॉय- सायरा अली
बॉलीवुड की पहली नागिन का खिताब रीना रॉय के पास ही है। रीना रॉय भी मुस्लिम परिवार से संबंध रखती थी। उनका नाम सायरा अली था लेकिन मां का जब तलाक हुआ तो मां ने उन्हें रूपा नाम दिया लेकिन बॉलीवुड में कदम रखते सायरा अली ने अपना नाम बदलकर रीना रॉय रख लिया।
मान्यता दत्त- दिलनवाज़ शेख
संजू बाबा ने मान्यता दत्त से शादी की लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘गंगाजल’ में आइटम नंबर कर आइटम गर्ल से पहचान बनाने वाली मान्यता भी मुस्लिम थी। उनका असली नाम दिलनवाज़ शेख है। फिल्मी करियर शुरू करने से पहले इन्होंने अपना नाम बदला और मान्यता रखा। वहीं संजे से शादी के बाद वह मान्यता दत्त बन गई।
तब्बू- तब्बसुम फातिमा हाशमी
तब्बू भी मुस्लिम परिवार से हैं फिल्मों में आने से पहले इनका पूरा नाम था तब्बसुम फातिमा हाशमी था। फिल्मों में आने पर उन्होंने खुद को तब्बू नाम दिया।
नेहा- शबाना रजा
मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा बाजपेयी जो कि शादी से पहले बॉलीवुड में नेहा के नाम से जानी जाती थी लेकिन वह भी मुस्लिम हैं और उनका असली नाम शबाना रजा है। वह गिनी चुनी फिल्मों में दिखीं हालांकि वह अब फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। मनोज और नेहा की एक बेटी भी है, जिसका नाम अवा नायल है।
नरगिस दत्त
संजे दत्त की मां नरगिस मुस्लिम परिवार से थी लेकिन सुनील दत्त से शादी के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया और वह नरगिस दत्त बन गई।
माना शेट्टी- माना कादरी
सुनील शेट्टी की पत्नी माना शैट्टी भी मुस्लिम थी जिसका असली नाम माना कादरी है। दोनों की पहली मुलाकाता एक पेस्ट्री शॉप पर हुई जहां से उनका रिश्ता और मजबूत हो गया और शादी के बाद माना कादरी माना शेट्टी बन गईं।
आमना कपूर- आमना शरीफ
स्टार प्लस का शो सीरियल 'कहीं तो होगा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत अदाकारा आमना शरीफ ने साल 2013 में अमित कपूर से लव मैरिज की थी और शादी के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम है आर्यन कपूर।
अलवीरा अग्निहोत्री- अलवीरा खान
सलमान खान की बहन अलवीरा खान ने 1996 में अतुल अग्निहोत्री से शादी की और बन गई अलवीरा खान अग्निहोत्री। अतुल और अलवीरा के दो बच्चे एलिजा और अयान है। उसी तरह सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान ने भी आयुष शर्मा से शादी की और अर्पिता खान शर्मा बन गई।
बॉलीवुड में ऐसे आपको बहुत से उदाहरण मिल जाएगे जहां मुस्लिम हीरोइनों ने ब़ॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए हिंदू नाम चुना और किसी ने प्यार की खातिर अपना धर्म बदल लिया।