भारतीय दुल्हन के लिए शादी के जोड़े से लेकर चूड़े तक हर चीज अहम होती है, जिसमें से एक कलीरें भी हैं। चूड़ा पहनने के बाद दुल्हन को कलीरें पहने की रस्म की जाती है, जिसे लड़की की सहेलियां या बहनें लेकर आती हैं। शादी के बाद दुल्हन अपनी बहनों या अविवाहित सहेलियों के सिर पर कलीरें झटकती है। मान्यता है कि जिस लड़की के सिर पर कलीरें गिरेंगे उसकी शादी जल्दी हो जाएगी।
बात अगर कलीरे डिजाइन्स की करें तो मार्केट में आजकल नए-नए डिजाइन्स देखने को मिलते हैं। डोली, सलोगन और पिकॉक वाले कलीरें डिजाइन्स मॉर्डन ब्राइड्स की पसंद बने हुए हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बेस्ट या बहन के लिए कलीरें खरीद रहीं तो एक नजर इन डिजाइन्स पर भी डाल लें।
चलिए आपको दिखाते हैं कलीरे के एकदम नए डिजाइन्स...
Picture Credit: Featured on Wittyvows