23 NOVSATURDAY2024 2:31:44 PM
Nari

आपके भी किचन में आती है गंदी बदबू? इन आसान टिप्स से पायें छुटकारा

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 04 Jun, 2024 03:39 PM
आपके भी किचन में आती है गंदी बदबू? इन आसान टिप्स से पायें छुटकारा

नारी डेस्क: किचन की साफ सफाई के बाद भी कई बार रसोई से बदबू आती है। दरअसल, किचन में बहुत सी खाने की चीजें पड़ी होती हैं, जैसे कि मसाले। मसालों की महक हमेशा किचन में जाते ही आने लगती है। ऐसे में कई बार ये इतनी ज्यादा हो जाती है की बर्दाश्त करनी भी मुश्किल हो जाती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि किचन से और भी कैर तरह की गंदी महक आती है और ऐसे में अगर आप भी इससे परेशान हैं तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप ऐसी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। 

बेकिंग सोडा से दूर होगी बदबू 

बेकिंग सोडा से भी बदबू को दूर किया जा सकता है। थोड़े से पानी में बेकिंग सोड़ा मिलाकर इसको बदबू वाली जगह पर छिड़क दें। ऐसा करने से रसोई की बदबू दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

सिरका भी भगाएगा गंदी महक 

सिरका की कुछ बूंदों को पोछा लगाने वाले पानी में मिला लें। फिर इस पानी से पोछा लगाएं। ऐसा करने से आपके किचन की बदबू हो जाएगी।

चिकन या सी-फू़ड की बदबू 

चिकन या सी-फू़ड बनाने के बाद किचन से बदबू आने लगती है। किचन की बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

संतरे के छिलके

सबसे पहले 1 कप पानी लें उसको धीमी आंच पर गर्म करें। अब इस पानी में संतरे के छिलके मिला दें। तकरीबन 2 मिनट के लिए इसे ऐसा ही रहने दें। इस पानी को किचन के कोनो में फैला दें। इस तरह बदबू दूर हो जाएगी।

साबुन का पानी

किचन की बदबू को दूर करने के लिए साबुन के पानी में थोड़ी चीनी मिलाकर रख दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।

PunjabKesari
 

Related News