05 NOVTUESDAY2024 3:02:52 PM
Nari

ये हैं किचन के आसान हैक्स, आपकी जिंदगी को बना देंगे सरल

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 14 Jul, 2024 02:51 PM
ये हैं किचन के आसान हैक्स, आपकी जिंदगी को बना देंगे सरल

नारी डेस्क: रसोई को संभालना किसी को भी मुश्किल लग सकता है, लेकिन कुछ आसान हैक्स हैं जो आपके जीवन को सरल और आरामदायक बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लाए हैं, जो रसोई को संभालने में आपकी मदद कर सकते हैं।

1. फ्रिज में बनाएं स्टोरेज बॉक्स

अपने फ्रिज में खाद्य सामग्री को अच्छी तरह से संगठित रखने के लिए आप एक खरीदे गए स्टोरेज बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। इससे रसोई अच्छी तरह से संगठित और स्वच्छ रहेगी।

PunjabKesari

2. बर्तनों को स्पाइस जर बनाएं

अपने बर्तनों को अलग-अलग मसालों के लिए नामक जर बनाकर उन्हें पहचानना आसान बना सकते हैं। इससे रसोई में काम करना बहुत ही सरल हो जाएगा।

3. चमचे को रखें

अपने चमचों को उनके उपयोग के हिसाब से जर में रखना एक अच्छा हैक हो सकता है। इससे आपके हाथ भी साफ रहेंगे और रसोई का सामान भी संगठित रहेगा।

PunjabKesari

4. उबलते हुए अंडों को ठंडा पानी में डालें

अगर आप उबलते हुए अंडों को ठंडा करना चाहते हैं, तो उन्हें उबलते हुए ही ठंडे पानी में डालें। इससे उनका बनाना और छीलना आसान हो जाएगा।

5. चीनी को स्टोर करने के लिए आवेशयक उपकरण

अपनी चीनी को उबालने से पहले उसे स्टोर करने के लिए एक साधारण सीवन बदल सकता है।
 

Related News