22 DECSUNDAY2024 3:39:03 PM
Nari

पैन केक, मेहंदी...! Kiara Advani ने दिखाई अपने पहले करवाचौथ की झलक

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 Nov, 2023 03:18 PM
पैन केक, मेहंदी...! Kiara Advani ने दिखाई अपने पहले करवाचौथ की झलक

शेरशाह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का ये पहला करवाचौथ है। इस मौके पर वो अपने पति सिद्धार्थ के साथ अपने ससुराल दिल्ली आईं है और उनके साथ इस खास फंक्शन को इंजॉय कर रही हैं। अपने फैंस को अपने करवाचौथ की झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टा पर कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। 

 

PunjabKesari

येलो आउटफिट में बहुत खूबसूरत लगीं कियारा

कियारा ने एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो येलो ड्रेस पहवे दिख रही हैं। उन्होंने बूमरैंग बनाया है, जिसमें उन्होंने गले में लॉन्ग चेन पहनी है और मिनिमल मेकअप लुक में बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं इस दौरान वो कार में बैठी नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर की है जो फास्ट शुरु करने से पहले की है। इसमें उनकी टेबव पर पैनकेक और शहद रखा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन लिखा था 'फास्ट डे'।

PunjabKesari

कियारा ने लगाई सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी

एक्ट्रेस ने एक और फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जिसमें उन्होंने हाथ में मेहंदी लगाई हुई है। एक्ट्रेस के हाथ में एक छोटा का स्टार बना हुआ है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवणी के प्यार की कहानी शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी।
दोनों ने शूटिंग के दौरान ही एक- दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था और फिर इसी साल फरवरी में दोनों ने राजस्थान में रॉयल वेडिंग की। ये बी- टाउन के मोस्ट celebrated कपल हैं।

PunjabKesari

Related News