22 DECSUNDAY2024 7:18:23 PM
Nari

गोवा में छुट्टियां मनानें जा रहे हैं तो करिश्‍मा तन्‍ना की इन हॉट ड्रैसेज़ को करें फाॅलो

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 27 Apr, 2021 04:55 PM
गोवा में छुट्टियां मनानें जा रहे हैं तो करिश्‍मा तन्‍ना की इन हॉट ड्रैसेज़ को करें फाॅलो

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इन दिनों पूरे महाराष्ट्र में लाॅकडाउन लगा हुआ हैं ऐसे में कई सारे सैलेब छुट्टियां बिताने दुबई, मालद्बीव और गोवा जा रहे हैं।  टीवी सीरीयल 'नागिन' फेम एकट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना भी इन दिनों समर वैकेशन एंज्वाॅय कर रही हैं।  इस दौरान करिशमा की कई सारी हॉट तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। 

PunjabKesari

दरअसल, करिश्‍मा तन्‍ना गोवा में अपनी हाॅलीडे एंज्वाॅय करती दिखीं। उन्होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर कई सारी बिकनी, और शार्ट हाॅट ड्रैसेज़ में फोटो अपलोड किए हैं जिन्हें यूजर्स खूब पसंद कर रहें हैं।

PunjabKesari
 

करिशमा को इस वेकेशन टूर पर ब्लैक बिकनी और वन पीस शाॅर्ट ड्रैस में स्पोट किया गया. जिसमें वह बेहद हॉट एंड सेक्सी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा उन्हें एक व्हाइट नेट गाउन में भी देखा गया। जिसमें वह काफी कूल दिखाई दे रही हैं। अगर आप भी किसी हाॅलीडे डेस्टीनेशन पर जा रहे हैं तो करिशमा तन्ना की इन ड्रैसेज़ को फाॅलो कर सकते हैं।
 

PunjabKesari


 

Related News