22 DECSUNDAY2024 9:43:58 PM
Nari

5 लाख का लहंगा पहन खूब इतराई करीना कपूर, अदाएं देख थम गई फैंस की धड़कनें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Apr, 2022 10:28 AM
5 लाख का लहंगा पहन खूब इतराई करीना कपूर,  अदाएं देख थम गई फैंस की धड़कनें

बॉलीवुड दीवा करीना कपूर का हुस्न वाकई कहर ढाता है। उनकी अदाएं देखकर तो अच्छे अच्छों की धड़कनें रुक जाती हैं। वह अपने स्टाइल के चलते कई मौकों पर लोगों का दिल जीत चुकी है। अब भाई रणबीर की शादी के लिए सज- धज कर निकली बेबो ने तो पूरी लाइमलाइट ही लूट ली।

PunjabKesari

बेबो ने  रणबीर कपूर के प्री-वेडिंग समारोह के लिए मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर शिमरी लहंगा चुना। इस खूबसूरत लहंगे की कीमत 5,75,000 रुपए बताई जा रही है। इस लहंगे में उनकी अदांए देखने लायक थी।

PunjabKesari

करीना ने डायमंड नेकपीस और मैचिंग स्टड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा। उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा।लाइट ब्लू, पिंक और गोल्डन शेड्स के इस लहंगे में  उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है।

PunjabKesari

मेहंदी सेरेमनी के बाद घर पहुंची करीना ने इस दौरान पैपराजी के सामने खूब अदाएं भी दिखाई। इस दौरान उनके हाथों में शगुन के तौर पर थोड़ी ही मेहंदी भी लगी दिखाई दी।

PunjabKesari

Related News