टीवी कपल करण मेहरा और निशा रावल पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। निशा रावल ने पति करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दोनों का एक बेटा कविश है जो मां निशा के साथ रह रहा है। जिसे मिलने के लिए एक्टर तड़प रहा है। वहीं इस बीच करण मेहरा ने इस मामले को लेकर अपना दर्द बयां किया है। एक्टर का कहना है कि इस मामले में मेरे पेरेंट्स को बेवजह आरोपी बनाया जा रहा है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण मेहरा ने कहा, 'मैं अपने घर से बाहर हूं और मेरी पत्नी और उसका भाई आराम से घर में रह रहे हैं। मैं 100 दिनों से न तो बेटे कविश से मिला हूं और न ही अपना सामान लेने के लिए घर जा पाया। मैं घर से दूर अपने पेरेंट्स के साथ रह रहा हूं और कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं। मेरे पेरेंट्स को इस मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है। जो दिखता है वो जरूरी नहीं कि सच हो। मेरे पास सारे सबूत हैं जिसे समय आने पर सामने लाऊंगा।'
गौरतलब है कि निशा ने करण पर उन्हें मारने का आरोप लगाया था। निशा का कहना था कि करण ने उनका सिर दीवार पर मारा है। जिसके बाद करण को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। यहां तक कि निशा ने कहा कि करण का किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर है। वहीं करण भी लगातार निशा पर आरोप लगा रहे हैं।
वहीं करण का कहना था कि उनके 4 बीएचके में 7 कैमरे लगे हुए हैं। बेडरूम को छोड़कर हर कमरे में कैमरा लगा है। हाॅल में इस एंगल से कैमरा लगा हुआ है जहां से देखा जा सकता है कि निशा दीवार पर अपना सिर मार रही है। अगर फुटेज होती तो सब चीजें क्लीयर हो जाती लेकिन मेन कंट्रोल बंद था। सब चीजें पहले से प्लान की गई थी।