17 JULTHURSDAY2025 11:52:12 AM
Nari

कमल हासन को हाईकोर्ट से झटका, विवाद के चलते कर्नाटक में नहीं रिलीज होगी 'ठग लाइफ'

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Jun, 2025 04:47 PM
कमल हासन को हाईकोर्ट से झटका, विवाद के चलते कर्नाटक में नहीं रिलीज होगी 'ठग लाइफ'

नारी डेस्क: कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कन्नड़ भाषा को लेकर उनके एक बयान पर कर्नाटक में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसी विवाद के चलते अब फिल्म की रिलीज पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

क्या है पूरा मामला?

कमल हासन ने अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में ऐसा बयान दे दिया, जिससे कर्नाटक के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विरोध शुरू हो गया। कन्नड़ संगठनों ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की।

हाईकोर्ट का फैसला – 10 जून तक रिलीज पर रोक

फिल्म ‘ठग लाइफ’ को 5 जून 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब 10 जून तक इसे कर्नाटक में रिलीज नहीं किया जा सकेगा। हाईकोर्ट ने कहा कि कमल हासन के बयान से राज्य में अशांति और वैमनस्य पैदा हुआ है।

कमल हासन ने कोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी, ताकि फिल्म की शांतिपूर्वक रिलीज हो सके, लेकिन कोर्ट ने पहले माफी की उम्मीद जताई।

कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार

कमल हासन ने कोर्ट में कहा कि उनका बयान किसी दुर्भावना से नहीं दिया गया था और उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया, लेकिन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और विरोध कर रहे संगठनों से बातचीत करने की इच्छा ज़रूर जताई। उनके वकील ने कोर्ट में दलील दी कि बयान को संदर्भ से हटकर समझा गया है, और यह किसी समुदाय को नीचा दिखाने के लिए नहीं था।

कोर्ट की सख्त टिप्पणी

जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की बेंच ने कहा- "आप कमल हासन हों या कोई और, किसी को भी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। यह देश भाषाई विविधता से भरा हुआ है। ऐसे बयान सार्वजनिक रूप से देना गलत है। कर्नाटक के लोगों ने सिर्फ माफी मांगी थी, अब आप सुरक्षा मांगने चले आए हैं। आप न इतिहासकार हैं, न भाषाविद।"

PunjabKesari

KFCC का भी बयान आया सामने

कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने भी कहा-

"कमल हासन को कन्नड़ भाषा पर दिए गए बयान को वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। हम उनसे मुलाकात और चर्चा के लिए तैयार हैं।"
फिल्म ‘ठग लाइफ’ फिलहाल 10 जून तक कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी। 

कमल हासन ने माफी नहीं मांगी है, लेकिन बात करने को तैयार हैं। कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है और बयान को लेकर कमल हासन को फटकार लगाई है।
  

 
 

 

Related News