23 DECMONDAY2024 9:00:38 AM
Nari

पहली बार 'पापा' कहने पर जय भानुशाली हुए इमोशनल, शेयर किया वीडियो

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Apr, 2020 11:20 AM
पहली बार 'पापा' कहने पर जय भानुशाली हुए इमोशनल, शेयर किया वीडियो

जय भानुशाली और माही विज की बेटी जो आजकल अकसर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है उसकी एक और वीडियो जय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

 

जय और माही इस लॉकडाउन में अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे है। जय ने हाल ही में अपनी 8 महीने की बेटी तारा की वीडियो शेयर की है। तारा के पहली बार पापा बोलने पर जय ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ' आखिरकार मेरी बेटी ने मुझे पापा कहा। लव यू मेरी प्रिसेंस। मैं कब से इस पल का इंतजार कर रहा था।'

वीडियो में जय इतने खुश नजर आ रहे थे कि वह इस पल को अपने फैन्स के साथ शेयर करना नही भूले। जय की इस वीडियो पर बाकी कई सेलेब्स ने कंमेट भी किए, आपको बता दें कि जय और माही विज की ये पहली संतान है, दोनों ने अपने नौकर के दो बच्चे भी गोद लिए है।

Related News