26 DECTHURSDAY2024 10:40:22 PM
Nari

बिग बाॅस के इस कपल को मिली मास्क ना पहनने की सजा, बयां किया दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Mar, 2021 03:16 PM
बिग बाॅस के इस कपल को मिली मास्क ना पहनने की सजा, बयां किया दर्द

बिग बाॅस 14 फेम जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी का तो हर कोई दीवाना है। एक-दूसरे को अपना दोस्त कहने वाले अली और जैस्मिन का प्यार बिग बाॅस के घर में परवान चढ़ा। वहीं हाल ही में यह कपल जुहू में स्पाॅट किया गया। इस दौरान की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि कोरोना के बढ़ते केस के चलते मास्क उतारने पर इस कपल का चालान भी हो गया। 

PunjabKesari

मास्क ना पहनने पर कटा चालान 

जी हां, सही सुना आप ने... दरअसल, जुहू में स्पा सेशन के बाद स्पाॅट हुए अली और जैस्मिन की तस्वीरें लेते हुए फोटोग्राफर्स ने उनसे मास्क उतारने के लिए कहा। सभी जैस्मिन ने कागज का एक टुकड़ा दिखाते हुए कहा कि उनका आज ही चालान हुआ है। एक्ट्रेस की इस बात को सुनकर वहां सभी लोग हंस पड़े। फोटोग्राफर्स के काफी कहने पर जैस्मिन ने मास्क तो हटा लिया लेकिन कुछ देर बाद फिर से पहन लिया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस सीजन 14 अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। अली बिग बाॅस के घर में जैस्मिन को सपोर्ट करने के लिए वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री की थी। लेकिन दर्शकों को उनका गेम काफी पसंद आया जिसके चलते वह फाइनल तक पहुंच गए थे। 

PunjabKesari

Related News