22 DECSUNDAY2024 10:09:04 PM
Nari

बुरका पहन मस्जिद पहुंचीं Jasmin Bhasin पर फूटा यूजर्स को गुस्सा, बोले,'आखिर अली गोनी ने ..!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Jun, 2023 03:38 PM
बुरका पहन मस्जिद पहुंचीं Jasmin Bhasin पर फूटा यूजर्स को गुस्सा, बोले,'आखिर अली गोनी ने ..!'

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन लंबे समय से पर्दे से गायब हैं। वह न किसी डेली सोप में नजर आ रही हैं और न ही किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वो बहुत एक्टिव रहती हैं। एकाध म्यूजिक वीडियोज में भले वो दिखाई दे जाती हैं। हालांकि फिलहाल वो दुबई की सैर सपाटा कर रही हैं। उन्होंने वहां से बहुत सी फोटोज भी शेयर कर रही हैं। जैस्मिन ने अबू धाबी में स्थित उस मस्जिद से एक रील भी फैन्स के साथ शेयर की है लेकिन शायद कुछ लोगों को एक्ट्रेस का इस तरीके से बुराक पहनना पसंद नहीं आया। वो उनको ट्रोल करने लगे तो वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी उतर आए। बता दें कि जैस्मिन ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा था, 'जन्नत का मैदान।' अब इसे देखने के बाद अली गोनी ने जमकर प्यार लुटाया है और रील को खूबसूरत बताया, वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस की अलोचना पर उतर आए....

कुछ ने जैस्मिन की आलोचना की

अब इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'आखिर अली गोनी ने तुमको भी हिजाब पहना ही दिया.. तुम भी अब आने वाले समय में हमें फ्रिज में मिलोगी बहन।' दूसरे ने लिखा,'जैस्मिन तुम इस कपड़े में अच्छी नहीं लग रही, तुम पंजाबी हो, ऐसे कपड़े मत पहनो।' 

PunjabKesari

कुछ ने जैस्मिन का सपोर्ट किया

वहीं, कुछ सपोर्ट में उतरे। एक ने लिखा, 'लोग इसके रिलेशनशिप पर कमेंट करें। उसके पहले बता दूं कि अबू धाबी की इस मस्जिद का नियम है और ये जरूरी होता है कि जो महिला इसमें आएगी उसे अभया और हिसाब पहनना होगा। फिर वो चाहे किसी भी धर्म की हो और यहां हर धर्म के लोगों के लिए एंट्री है। इसलिए धर्म परिवर्तन की बातें करना बंद करें।' 

PunjabKesari


 

Related News