04 DECWEDNESDAY2024 8:41:15 PM
Nari

'फैट मत हो रे...' Smriti Irani को ये क्या कह गए जैकी श्रॉफ? एक्ट्रेस ने शेयर किया मजेदार किस्सा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 14 Dec, 2023 04:56 PM
'फैट मत हो रे...' Smriti Irani को ये क्या कह गए जैकी श्रॉफ?  एक्ट्रेस ने शेयर किया मजेदार किस्सा

पूर्व एक्ट्रेस और मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हर समय किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पीरियड्स को बड़ी बाधा न बताते हुए, इसके लिए छुट्टी की जरूरत न होने की बात कह सनसनी मचा दी है। वहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इवेंट अटेंड किया था, जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार किस्सा सुनाया। 'क्यों सास भी कभी बहू थी' फेम एक्ट्रेस ने अपनी और जैकी की तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बात-चीत में मशगूल दिख रहे हैं। स्मृति ने उनकी बातचीत का अहम मुद्दे का भी खुलासा किया....

स्मृति ईरानी को जैकी ने दी फिट होने की सलाह

पोस्ट के साथ स्मृति ने कैप्शन शेयर किया, जिसने फैंस का ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा था-  'डाइट की सलाह के दो प्रकार - 'मेहनत बहुत, बट नो चमत्कार। भीडू वजन कम कर.. फिट रह फैट मत हो रे, अंडा खा, बैंगन खा, ब्रेड मत खा रे.. बहन वजन कम कर... डाइट कर किसी को पता नहीं चलेगा'। फोटो में उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है। जबकि जैकी ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया के साथ बैठी हैं। 

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

लोगों ने कमेंट सेंक्शन में मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक ने लिखा- 'आपने वेट लूज किया है वैसे.. आप फिट लग रही हैं।'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने कहा- 'आपकी पर्सनेलिटी बहुत अच्छी है, डाइट मत कीजिए'। वहीं एक और ने कहा- 'आपका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है।'  

PunjabKesari

इस पोस्ट को और स्मृति ईरानी के कैप्शन को भी सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि स्मृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी अपडेट शेयर करती रहती हैं।

Related News